आचार संहिताः चालको को ओवर स्पीडिंग की देनी पड़ी 47 हजार पेनाल्टी
कोरबा 02 अप्रेल। विभिन्न प्रकार के वाहन रखने और चलाने का शौक अच्छी बात है लेकिन ध्यान दिया जाए कि उनकी स्पीड निश्चित सीमा में हो। ऐसा नहीं होने पर लेने के देने पड़ सकते हैं। कई चालकों को ओवर स्पीडिंग की कीमत 47 हजार की पड़ी।
कोरबा जिले में लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने के साथ पुलिस ने हर प्रकार के मामलों की रोकथाम को लेकर कड़ाई की है। शराब पीकर वाहन चलाने के साथ-साथ ओवर स्पीडिंग से लेकर नियम तोडने के मामलों में लगातार कार्रवाई की जा रही है। विभिन्न क्षेत्रों में पुलिस ने अभियान पर काम करते हुए ओवर स्पीडिंग पर 41 मामले दर्ज किये और चालकों पर 47 हजार की पेनाल्टी की। जबकि शराब के नशे में वाहन चलाते हुए पाए गए चालकों के लाइसेंस सस्पेंड करने की अनुशंसा डीटीओ से की गई है। बताया गया कि 1 जनवरी से अब तक 99 लोगों पर ओवर स्पीडिंग के मामले बनाए गए और 1 लाख 23 हजार की पेनाल्टी वसूल की गई। पुलिस ने बताया कि थाना और चौकी क्षेत्र के अंतर्गत कई जगह चेक प्वाइंट बनाकर वाहनों की जांच की जा रही है। किसी भी स्तर पर नियम से खिलवाड़ करने की स्थिति में प्रावधान के अंतर्गत मामले दर्ज करते हुए पेनाल्टी भी की जा रही है।