पताढ़ी स्वास्थ्य केंद्र में मिलेगी जिला अस्पताल जैसी सुविधा

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअली किया उद्घाटन

कोरबा 26 फरवरी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरबा विकासखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पताढ़ी में प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत अधोसंरचना मिशन अंतर्गत निर्मित ब्लाक पब्लिक हेल्थ यूनिट का रविवार को आनलाइन वर्चुअल लोकार्पण किया। ब्लाक पब्लिक हेल्थ यूनिट में ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों को वे सभी उपचार व जांच की सुविधाएं उपलब्ध होंगी जो उन्हें जिला मुख्यालय के अस्पतालों तथा निजी अस्पतालों में मिलती हैं। साथ ही बीमारियों तथा महामारी पर नजर भी रखी जाएगी जिससे तत्काल बीमारी की रोकथाम की दिशा में पहल की जा सकेगी।

इस अवसर जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से अस्पताल परिसर में लोकार्पण समारोह का आयोजन किया। उपस्थित ग्रामीणों ने वर्चुअली रूप से उपस्थित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वास्थ्य सुविधा में विस्तार संबंधित संदेश को सुना। कार्यक्रम के दौरान जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एसएन केसरी ने अत्याधुनिक हेल्थ यूनिट के बारे में जानकारी देते हुए लोगों को बताया कि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को अधिक बेहतर बनाने के लिए ब्लाक हेल्थ यूनिट का निर्माण कराया गया है। उन्होने बताया कि संक्रामक रोगों का समय पर पता लगाना एवं उसके रोकथाम अत्यंत महत्वपूर्ण है। पूर्व में संक्रामक बीमारियों से बचाव के लिए राष्ट्रीय निगरानी इकाइयां व राज्य निगरानी इकाइयों के माध्यम से हुआ करती थीं।

इन्हीं संस्थानों द्वारा बीमारियों का डेटा एकत्र व विश्लेषण का कार्य किया जाता था। हेल्थ यूनिट शुरू होने से जिला निगरानी इकाइयों को रोगों की निगरानी की जिम्मेदारी दी गई है, जिससे संक्रामक रोगों का पता लगाने में आसानी होगी। संक्रामक रोगों का पता लगाने में आसानी होगी और कम से कम समय में रोगों को नियंत्रित कर त्वरित इलाज किया जा सकेगा। उन्होने बताया कि विकासखंड स्तर पर बीमारियों पर निगरानी के लिए गठित इकाइयों को विकासखंड लोक स्वास्थ्य इकाई कहा जाता है। कोरबा का पताढ़ी सीएचसी पूरे देश में ऐसा माडल विकासखंड लोक स्वास्थ्य इकाई है, जिसको राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, छत्तीसगढ़ एवं रोग नियंत्रण और रोकथाम केन्द्र, (सीडीसी) की सहायता से स्थापित किया गया है। स्वास्थ्य अधिकारी डा. केसरी ने बताया कि इस इकाई में हमर लैब रोग का पता लगाने के लिए एक एकीकृत प्रयोगशाला है। यह यूनिट सार्वजनिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा। आने वाले पांच वर्षों में लगभग सभी विकासखंडों में हमर लैब तथा विकासखंड लोक स्वास्थ्य इकाई स्थापित किया जाएगा। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष हरेश कंवर, जनपद सदस्य नमिता रात्रे, सरपंच आद बाई तिर्की, दिलीप यादव, अश्विनी खांडे, प्रदीप कश्यप आदि उपस्थित थे।

Spread the word