गणतंत्र दिवस की तैयारी, कार्यक्रमों का पूर्वाभ्यास

कोरबा 24 जनवरी। गणतंत्र दिवस के 75वें आयोजन को लेकर कोरबा नगर और जिले में आवश्यक तैयारी की गई है। गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य कार्यक्रम का आयोजन सीएसईबी स्थित खेल मैदान में किया जाएगा। इस दौरान परेड,सांस्कृतिक कार्यक्रम,पीटी के साथ ही विभिन्न विभागों व औद्योगिक उपक्रमों की झांकी निकाली जाएगी। गणतंत्र दिवस के आयोजन को लेकर अंतिम रिहर्सल किया गया। कोरबा में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी पूरी कर ली गई है।

सीएसईबी स्थित खेल मैदान में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा,जहां उद्योग व श्रम मंत्री लखनलाल ध्वजारोहण करेंगे। गणतंत्र दिवस के दौरान विभिन्न प्लाटून द्वारा परेड का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। विभिन्न विभागों के साथ ही औद्योगिक उपक्रमों के द्वारा झांकी का प्रदर्शन भी किया जाएगा। गणतंत्र दिवस आयोजन को लेकर खेल मैदान में अंतिम रिहर्सल किया गया। जहां कलेक्टर अजीत वसंत,एसपी जितेंद्र शुक्ला सहित जिला पंचायत सीईओ प्रमुख रुप से मौजूद रहे। उपनगरीय क्षेत्रों के साथ कस्बों और ग्रामीण अंचल में गणतंत्र समारोह मनाने के लिए तैयारी की गई है। हर कहीं इसे लेकर उत्साह है।

Spread the word