80 प्लस वरिष्ठ नागरिक और दिव्यांग मतदाताओं ने घर पर किया मतदान

92 वर्षीय वृद्धा श्रीमती फूलकुंवर ने घर में ही किया मतदान

कोरबा 10 नवम्बर 2023. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सौरभ कुमार एवं जिला पंचायत सीईओ श्री विश्वदीप के मार्गदर्शन में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए दिशा निर्देशानुसार आज कटघोरा एवं कोरबा विधानसभा क्षेत्र के 80 वर्ष से अधिक आयु तथा दिव्यांग मतदाताओं में मतदान दलों की उपस्थिति में घर पर भी मतदान करके लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी महत्वपूर्ण सहभागिता दी। कोरबा विधानसभा अंतर्गत खरमोरा की 92 वर्षीय वृद्धा श्रीमती फूलकुंवर ने घर में ही अपना वोट डाक मतपत्र के जरिए डाला। निर्वाचन आयोग द्वारा होम वोटिंग की सुविधा पाकर फूलकुंवर ने बहुत ही ख़ुशी जाहिर करते हुए धन्यवाद दिया। इसी प्रकार कोसाबाड़ी निवासी शकुंतला और नीम चौक बस्ती निवासी शीतलमती 90 वर्ष ने भी प्रसन्नता के साथ वोट देकर लोकतंत्र के निर्माण में अपनी सहभागिता दर्ज कराई।

इसी तरह कोरबा विधानसभा अंतर्गत दिव्यांग मतदाता श्री शिवकुमार प्रजापति और कटघोरा विधानसभा क्षेत्र से वरिष्ठ नागरिक श्री महावीर अग्रवाल 88 वर्ष ने घर बैठे मतदान दलों की सहायता से मतदान किया। इस दौरान दिव्यांग मतदाता श्री शिवकुमार ने बताया कि उन्होंने होम वोटिंग के लिए अपनी सहमति पत्र दिया था।

घर पर मतदान की सुविधा मिल जाने से उनकी भागीदारी लोकतंत्र के महापर्व में सुनिश्चित हो गई है। वरिष्ठ नागरिक श्री महावीर अग्रवाल ने कहा कि पहले वे मतदान केंद्र में जाकर वोट डालते रहे हैं। उम्र अधिक होने की वजह से मतदान केंद्र में जाना एक चुनौती के समान हो गया था। निर्वाचन आयोग द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के लिए घर बैठे मतदान की सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने से आज वे वोट डालने में समर्थ हुए हैं।

Spread the word