ट्रेन से टकराने से कार क्षतिग्रस्त, बाल-बाल बचा परिवार

कोरबा 07 सितम्बर। दीपका क्षेत्र में आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है और प्रबंधन और प्रशासन गहरी नींद में सोया हुआ है। दीपका चौक कोरबा-हरदीबाजार से बिलासपुर की ओर जाने के लिए एकमात्र रास्ता है। इसी मार्ग में ट्रक और रेलवे के माध्यम से कोयला का परिवहन एसईसीएल प्रबंधन द्वारा किया जाता है। इससे मार्ग में दुर्घटना की संभावना बनी रहती है।

सोमवार को हुई दुर्घटना से रेलवे प्रबंधन की घोर लापरवाही सामने आई। बताया जा रहा है कि रायपुर से बाल्को अपनी ब्रेजा गाड़ी में आ रहे कौशिक परिवार दुर्घटना में बाल-बाल बच गए। वाहन में अन्नपूर्णा कश्यप, रविकांत कौशिक, बृहस्पति कौशिक व श्यामंता देवी सवार थे। जब वाहन क्रासिंग पहुंचा, तब ट्रेन की चपेट में आने के बाद बाल-बाल बच गया । पर वाहन ठोकर लगने से क्षतिग्रस्त हो गया। लोगों का कहा है कि इतने व्यस्त मार्ग में केवल एक तरफ फाटक लगाया गया है और दूसरी ओर फाटक नहीं लगाया गया था। इसकी वजह से कई बार हादसा होते-होते बच गया। बावजूद रेलवे प्रबंधन अभी तक फाटक लगाने की जरूरत तक नहीं समझ रहा है।

Spread the word