देश में आज @ कमल दुबे

हर दिन

*गुरुवार, आषाढ़, शुक्ल पक्ष, चतुर्थी, वि. सं. २०८० तद्नुसार बाईस जून सन दो हजार तेईस*
 
*देश में आज – कमल दुबे*

• उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के अपने पहले दौरे पर रहेंगे, उपराष्ट्रपति मुख्य अतिथि के रूप में जम्मू विश्वविद्यालय के विशेष दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे

• उपराष्ट्रपति माता वैष्णो देवी के पवित्र मंदिर में पूजा-अर्चना करने और दर्शन करने के लिए कटरा जाएंगे

• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का व्हाइट हाउस में औपचारिक स्वागत किया जाएगा और वाशिंगटन डी.सी. में अपनी उच्च स्तरीय बातचीत जारी रखने के लिए राष्ट्रपति बाइडेन से मुलाकात करेंगे

• राष्ट्रपति बाइडेन और प्रथम महिला डॉ. जिल बाइडेन शाम को पीएम मोदी के सम्मान में एक राजकीय रात्रिभोज की मेजबानी करेंगे

• पीएम मोदी वाशिंगटन डी.सी. में अमेरिकी कांग्रेस की संयुक्त बैठक को भी संबोधित करेंगे

• दो दिवसीय G20 लेबर एंगेजमेंट शिखर सम्मेलन पटना में शुरू होगा

• केंद्रीय श्रम एवं रोजगार तथा पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेन्द्र यादव सुबह 11 बजे समिति कक्ष, प्रथम तल, श्रम शक्ति भवन नई दिल्ली में श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की नौ साल की उपलब्धियों के बारे में मीडिया को जानकारी देंगे

• केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेन्द्र यादव दोपहर 3 बजे तीस्ता हॉल, प्रथम तल, वायु ब्लॉक, इंदिरा पर्यावरण भवन, नई दिल्ली में पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की नौ साल की उपलब्धियों के बारे में मीडिया को जानकारी देंगे।

• केंद्रीय बिजली और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आर. के सिंह पिछले नौ वर्षों के दौरान बिजली क्षेत्र के प्रदर्शन और इस अवधि के दौरान ऊर्जा परिवर्तन की दिशा में भारत की प्रगति पर कॉन्फ्रेंस हॉल, नेशनल मीडिया सेंटर, रायसीना रोड, नई दिल्ली में दोपहर 12 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे

• केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में भाजपा की ‘मेगा यात्राओं’ का शुभारंभ करेंगे

• तेलंगाना में आगामी विधानसभा चुनावों जो साल के अंत में होने की संभावना है की तैयारियों का मूल्यांकन और सुनिश्चित करने के लिए धर्मेंद्र शर्मा के नेतृत्व में ईसीआई प्रतिनिधिमंडल हैदराबाद, तेलंगाना की तीन दिवसीय यात्रा करेगा शुरू

• तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव संगारेड्डी जिले के कोल्लूर में निर्मित डबल-बेडरूम घरों का करेंगे उद्घाटन

• शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (एसजीपीसी) द्वारा अकाल तख्त के जत्थेदार नियुक्त किए गए ज्ञानी रघबीर सिंह का स्थापना समारोह अमृतसर में किया जाएगा  आयोजित

• भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा झारखंड के गिरिडीह में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करेंगे

• भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ओडिशा पहुंचेंगे, नड्डा 23 जून को झारसुगुड़ा में बरगढ़ लोकसभा कार्यकर्ता सम्मेलन और भवानीपटना में ‘महा जनसम्पर्क अभियान’ में भाग लेंगे

• तेलंगाना भाजपा एक ही दिन में 35 लाख परिवारों से मिलने के लक्ष्य के साथ सार्वजनिक आउटरीच कार्यक्रम, ‘इंटिंटिकी बीजेपी’ (भाजपा घर-घर) करेगी शुरू

• पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी विपक्ष की बैठक से एक दिन पहले पटना पहुंचेंगी, विपक्षी दलों से पहले ममता बनर्जी राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और सीएम नीतीश कुमार के साथ अलग-अलग बैठक करेंगी

• बिजली की कीमतों में बढ़ोतरी के विरोध में कर्नाटक उद्योग संगठन ने राज्यव्यापी बंद का किया आह्वान

• भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस), मदुरै, कृषि उपोत्पादों द्वारा बने नव-विकसित भारतीय मानक (आईएस 18267:2023) भोजन परोसने वाले बर्तनों पर एक चर्चा का आयोजन करेगा

• एसोसिएटेड चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ऑफ इंडिया (एसोचैम), होटल आईटीसी काकतीय, हैदराबाद में  शारजाह एयरपोर्ट इंटरनेशनल फ्री जोन, संयुक्त अरब अमीरात, शारजाह सरकार के एक उच्च-शक्ति वाले प्रतिनिधिमंडल के साथ बी2बी बैठकें करेगा आयोजित

• पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ पेरिस में न्यू ग्लोबल फाइनेंसिंग पैक्ट शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे

• वैश्विक शतरंज लीग दुबई में होगी शुरू.

देश में आज @ कमल दुबे, सम्पर्क- 094252 20729

Spread the word