हमारा संविधान-हमारा स्वाभिमान पदयात्रा का किया गया आयोजन

कोरबा 27 नवंबर। संविधान दिवस की 75वी वर्षगांठ पर राष्ट्रीय सेवा योजना जिला कोरबा के द्वारा जिला संगठक वाय. के. तिवारी के नेतृत्व में हमारा संविधान-हमारा स्वाभिमान पदयात्रा का आयोजन किया गया। डॉ. भीमराव अंबेडकर ओपन ऑडिटोरियम घंटाघर चौक से यह पदयात्रा प्रारंभ हुई, जो सुभाष चौक निहारिका टॉकीज से वापस घंटाघर ओपन ऑडिटोरियम पर समाप्त हुई, देशभक्ति व राष्ट्रीय एकता के प्रेरक नारों व गीतों का वाचन करते हुए कार्यक्रम अधिकारियों व स्वयंसेवकों द्वारा समाज के लोगों को संविधान के महत्व उपयोगिता आदि से संबंधित जानकारी प्रदान की गयी।

पदयात्रा की समाप्ति पर डॉ. भीमराव अंबेडकर ओपन आडोटोरियम में स्थापित डॉ. बी.आर. अंबेडकर की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि प्रकट करने के बाद सभी ने संविधान की प्रस्तावना की शपथ ली। कार्यक्रम में कमला नेहरू महाविद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी जी.एम. उपाध्याय, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोढ़ी के जितेंद्र साहू, भैसमा के एस.के. साहू, रजगामार के रामनाथ बघेल कनकी के एस.आर. यादव तथा पीडब्ल्यूडी रामपुर के श्रीमती गणेशी सोनकर आदि उपस्थित थे। संविधान स्वाभिमान पदयात्रा की तैयारी व आयोजन में कमला नेहरू महाविद्यालय के वरिष्ठ स्वयं सेवक कु अंजली यादव, धारणा केवट, पूजा केवट, वंदना पटेल, मुस्कान राजपूत, सनी राव जगताप, देवांश कुमार तिवारी, सुखनंदन सोनकर आदि ने सक्रिय योगदान दिया।

कार्यक्रम अधिकारियों व स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए रासेयो जिला संगठक वाय.के. तिवारी ने कहा की भारतीय संविधान लोकतंत्र का प्रदर्शक है तथा सबसे ड़ा व पवित्र ग्रंथ है जो सबको समान अवसर, समान अधिकार व समान कर्तव्य का अवसर प्रदान करते हुए सभी के स्वाभिमान की रक्षा करता है। प्रत्येक नागरिक को संविधान की जानकारी रखते हुए उसका पालन कर राष्ट्र को मजबूत बनाने का कार्य करना चाहिए। पदयात्रा में तेजस, अश्विन लकड़ा, कविता धनवार, भावना पैकरा, कुसुम कंवर, वंदना बिंझवार, नितिन दास, शुभम दास महंत, सुष्मिता तथा विविध विधिक साक्षरता क्लब कोरबा की सदस्य श्रीमती वंदना चंद्रोश ने भी सक्रिय सहभागिता निभाई।

Spread the word