टीआई रूपक शर्मा एवं चौकी प्रभारी सुरेश जोगी सहित 8 पुलिस कर्मियों को कॉप ऑफ द मंथ पुरस्कार से नवाजे गये
कोरबा 04 दिसम्बर। पुलिस बल कोरबा में कुछ माह पहले आमद देने के साथ ही नगर कोतवाल की जिम्मेदारी लेने वाले युवा निरीक्षक रूपक शर्मा ने बहुत ही कम समय में जिले में अपनी एक अलग पहचान बनाई हैं। शहर में स्मार्ट पुलिसिंग के लिए वह आम जनता में पुलिस से बेहतर संबंध स्थापित करने के लिए जाने जाते हैं। साथ ही अपराधिक प्रकरण के तत्काल निराकरण करने में महती भूमिका निभा रहे हैं। पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने शनिवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में निरीक्षक रूपक शर्मा की जमकर सराहना की। साथ ही उनके बेहतर कार्य कुशलता और अपराध व शिकायत का उत्कृष्ट निराकरण को देखते हुए उन्हें नवंबर माह के लिए कॉप ऑफ मंथ चुना गया है।
निरीक्षक रूपक शर्मा त्यौहारी सीजन के दौरान नगर कोतवाल बनेए जिसके बाद उन्होंने पूजा पंडालों में पहुंचकर निजात अभियान का जमकर प्रचार.प्रसार किया था। तीज-त्यौहार में उनके नेतृत्व में शहर में पुलिस जवानों ने मुस्तैदी से ड्यूटी की थी। इसी तरह नगर कोतवाल के अलावा अन्य अधिकारी व कर्मचारी को अलग-अलग जिम्मेदारी के तहत कॉप ऑफ द मंथ चुना गया। जिसमें चैतमा चौकी प्रभारी सुरेश जोगी, प्रधान आरक्षक महिला जलवेश कंवर, प्रधान आरक्षक मनोज कुमार, आरक्षक मनोज कुमार ठाकुर, लीलाराम खुशराम, रामकुमार चंद्रा, हेमशरण श्याम, अश्वनी पंकज को पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने कॉप ऑफ मंथ के पुरस्कार से नवाजकर उन्हें प्रशस्ति पत्र दिया है। साथ ही उनका हौसला बढ़ाया है। डायल 112 के चालक सतपाल सिंह को भी सराहनीय कार्य के लिए सम्मानित किया गया है।