तनेरा में लगातार तीसरे दिन बरपा हाथियों का कहर
कोरबा 01 दिसम्बर। जिले के वनमंडल कटघोरा अंतर्गत पसान रेंज में मौजूद हाथियों का कहर लगातार तीसरे दिन भी तनेरा गांव के गौरेलापारा में बरपा है। यहां हाथियों के दल ने आधी रात को एक बार फिर पहुंचकर दो ग्रामीणों के मकान ढहा दिये तथा कुछ ग्रामीणों के आंगन में रखे धान को चट करने के साथ ही खेतों में सूख रहे करपा को भी तहस.नहस कर दिया। जिससे ग्रामीणों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र में 43 हाथियों के दल ने डेरा डाल रखा है। यह दल शाम होते ही जंगल से बाहर निकलता है और बस्ती में पहुंचकर भारी उत्पात मचा रहा है। हाथियों के लगातार उत्पात जारी रहने से क्षेत्रवासी हलाकान हैं। बीती रात हाथियों के दल ने एक बार फिर रेंज के तनेरा गांव में प्रवेश कर वहां के गौरेलापारा में स्थित जगमोहन व एक अन्य ग्रामीण के मकान को निशाना बनाते हुए उसे बुरी तरह ढहा दिया तथा गोरख पिता रामचरण नामक ग्रामीण के आंगन में रखे 4 बोरी धान को चट कर दिया। बस्ती में उत्पात मचाने के बाद हाथियों का दल खेतों में पहुंचा और वहां किसानों द्वारा काटकर रखे गए धान के करपा को तहस.नहस कर दिया। सूचना मिलने पर वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचा और नुकसानी का सर्वे करने के साथ ही अपनी रिपोर्ट तैयार कर वरिष्ठ अधिकारियों को सौंप दी है। हाथियों के दल ने कल भी यहां धावा बोला था और उत्पात मचाते हुए दो ग्रामीणों के मकान तोडऩे के साथ ही आधा दर्जन बकरियों को मौत के घाट उतार दिया था। इससे पहले दिन भी हाथियों का कहर गौरेलापारा में बरपा था और हाथियों ने यहां पेड़ के नीचे बंधे तीन बैलों पर हमला कर घायल कर दिया था। हाथियों का उत्पात लगातार तीसरे दिन जारी रहने से ग्रामीणों में आक्रोश के साथ भय का वातावरण भी बना हुआ है। इधर कोरबा वनमंडल के करतला रेंज में विचरण कर रहा दंतैल हाथी फिर वापस लौटकर छाल क्षेत्र में पहुंच गया है।