एनसीसी द्वारा आयोजित कार्यक्रम: कैसे मिली सफलता, सीएसपी रोबिंसन ने छात्रों से साझा किये फार्मूले

कोरबा 01 दिसम्बर। नगर पुलिस अधीक्षक दर्री रोबिनसन गुरिया आईपीएस ने कमला नेहरू महाविद्यालय में एनसीसी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में छात्रों से संवाद कर बताया कि प्रशासनिक और अन्य क्षेत्रों में जाने के लिए कड़ी मेहनत करना जरूरी है। कोई भी शार्टकर्ट आपको सफल नहीं कर सकता। बतौर मुख्य अतिथि वे कॉलेज के विद्यार्थियों को मार्गदर्शन प्रदान करने पहुंचे थे। श्री गुरिया ने बताया कि परीक्षा की तैयारी करते-करते ही आप इतने कुशल हो जाएंगे, कि यूपीएससी की परीक्षा सफल करना तो आसान होगा ही, आपका व्यक्तित्व एक प्रशासनिक अफसर के समकक्ष हो जाएगा। देश के सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा और कॅरियर कही जाने वाली यूपीएससी की यही सबसे बड़ी विशेषता है। अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम के शुभारंभ किया।

इस अवसर पर एनसीसी के विद्यार्थियों ने छत्तीसगढ़ी मां सरस्वती का वंदनगान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रशांत बोपापुरकर ने पुष्पगुच्छ से सीएसपी श्री गुरिया का स्वागत.अभिनंदन किया। इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ एससी तिवारी, फॉरेस्ट्री के विभागाध्यक्ष डॉ सुनील तिवारी, कुणाल दास गुप्ता एवं एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट अनिता यादव उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि ने एनसीसी कैडेट्स जेयूओ जयकुमार कश्यप, एसजीटी रेखा प्रधान, सीक्यूएमएस पी ब्रम्हतेजा, एसजीटी अनुराग साहू को विभिन्न उपलब्धियों के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। कार्यक्रम के अंत में कॉलेज परिवार की ओर से प्राचार्य डॉ बोपापुरकर ने आईपीएस श्री गुरिया को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर कमला नेहरू महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रशांत बोपापुरकर ने कहा कि एक शिक्षक अपने विद्यार्थियों के अंतर्निहित गुणों को पहचान कर उन्हें तराशकर सामाजिक प्लेटफॉर्म में खड़ा करने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाते हैं। अपने गुणों का आंकलन कर उन्हें अपने लक्ष्य तक पहुंचने की सही राह का चयन करने में एनसीसी एक अहम रोल निभाता है। एनसीसी में आकर उन्हें सबसे महत्वपूर्ण एकता और अनुशासन की सीख मिलती है, जिसे अपने जीवन में धारण कर युवा आगे जाकर थलसेना, वायुसेना व जलसेना के अलावा पुलिस जैसे प्रभावशाली कॅरियर की राह पर आगे बढ़ते हैं। इन क्षेत्रों में जाकर न केवल हमार युवा अपना भविष्य सुनिश्चित करते हैं, बल्कि अपने परिवार, समाज, स्कूल-कॉलेज व देश का भविष्य भी उज्ज्वल करने में योगदान देते हैं।

Spread the word