कोरबा : अवैध रेत भंडारण पर प्रशासन की कार्यवाही..71 हाइवा रेत जप्त

कोरबा 10 अगस्त। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी के आदेश पर एस डी एम कटघोरा सूर्य किरण तिवारी की अगुवाई में नायब तहसीलदार शशिभूषण सोनी, रविशंकर राठौर द्वारा की संयुक्त टीम द्वारा अवैध रेत भंडारण एवं खनिज नियमावली के उल्लंघन के संशय में ग्राम भैरोताल स्थित आर सी सी प्लांट एवं फ्लाई ऐश ब्रिक्स प्लांट का औचक निरीक्षण किया गया।

जानकारी के अनुसार निरीक्षण में आर सी सी प्लांट में रेत व गिट्टी के अवैध भंडारण पाए जाने तथा मौके पर भंडारण संबधित दस्तावेज प्रस्तुत नही किये जाने पर 25 हाईवा रेत, मात्रा लगभग 350 घन मीटर व गिट्टी 12 हाइवा, मात्रा लगभग 150 घन मीटर जब्ती की कार्यवाही की गई। वही समीप स्थित फ्लाई ऐश ब्रिक्स से भी 46 हाइवा, मात्रा लगभग 650 घन मीटर रेत जब्ती की कार्यवाही की गई।

Spread the word