छत्तीसगढ़ राजकाज वन अधिकारी बन रहे विकास में बाधक, विधायक धर्मजीत सिंह ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन Gendlal Shukla August 10, 2020 शुभांशु शुक्लामुंगेली 10 अगस्त। जिले के लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह ने कलेक्टर से विभिन्न मुद्दों को लेकर मुलाकात की, जिसमें वनविभाग लोरमी के द्वारा अचानकमार टाइगर रिजर्व में वनअधिकारियों के द्वारा विकास अवरुद्ध करने की शिकायत शामिल है। शिकायत में कहा गया है कि किसी भी निर्माण कार्य जो सरकार की अन्य एजेंसियों के द्वारा कराया जा रहा है, उसे वनविभाग द्वारा नही होने दिया जा रहा है और सिर्फ अपनी खुद की निर्माण एजेंसी के द्वारा विभिन्न निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं। इस मामले को विधायक धर्मजीत सिंह ने विधानसभा में उठने की भी बात कही है। इसके अलावा लोरमी में जल आवर्धन योजना के तहत लगभग 13 करोड़ की लागत से स्वीकृत योजना की सभी दिक्कतें दूर कर जल्द प्रारम्भ करने की भी मांग की है। साथ में जनता कांग्रेस के नेता, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रवि शुक्ला, विधायक प्रतिनिधि अविष यादव, धर्मेन्द्र गिरी, राकेश छाबड़ा, अंशुमान दुबे आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे। Spread the word Post Navigation Previous कोरबा : अवैध रेत भंडारण पर प्रशासन की कार्यवाही..71 हाइवा रेत जप्तNext CORONA BREAKING : प्रदेश में देर रात मिले 123 नए मरीज , आज मिले कुल 427 मरीज , एक्टिव मरीजों की संख्या 3503 Related Articles Chhattisgarh KORBA कोरबा चुनाव छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ राजनीति भाजपा महापौर प्रत्याशी ने एमपी नगर और शिवाजी नगर में किया जनसम्पर्क, लिया आशीर्वाद Navneet Rahul Shukla February 4, 2025 Chhattisgarh KORBA कोरबा चुनाव छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ राजनीति कल विशाल आमसभा को संबोधित करेंगे प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय Navneet Rahul Shukla February 4, 2025 Chhattisgarh KORBA कोरबा चुनाव छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ राजनीति सबके घर का सपना होगा साकार, हर पट्टा धारक बनेंगे भू स्वामी : उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन Navneet Rahul Shukla February 4, 2025