एसईसीएल ने मेगा परियोजनाओं के विस्तार पर प्रशासनिक अधिकारियों से की बातचीत

कोरबा 7 अक्टूबर। एसईसीएल मुख्यालय बिलासपुर स्थित बिलासपुर भवन में आज राज्य शासन के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें कम्पनी की मेगा परियोजनाओं के विकास तथा त्वरित विस्तार संबंधी मुद्दों पर सार्थक चर्चा हुई।

इसमें सीएमडी एसईसीएल श्री एपी पण्डा की गरिमामयी उपस्थिति रही। बैठक का अध्यक्षीय नेतृत्व कमिश्नर बिलासपुर संभाग डॉ संजय अलंग ने की। बैठक में आईजी बिलासपुर रेंज श्री रतनलाल डांगी, मुख्य वन संरक्षक बिलासपुर रेंज श्री नावेद शुजाऊद्दीन, कलेक्टर जिला कोरबा श्रीमती रानू साहू, पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री भोजराम पटेल, एसईसीएल के निदेशक तकनीकी संचालन श्री एमके प्रसाद, निदेशक वित्त सह कार्मिक, श्री एस एम चौधरी, निदेशक तकनीकी योजना-परियोजना श्री एस के पाल, उपायुक्त बिलासपुर श्रीमती अर्चना मिश्रा, वन मंडलाधिकारी वनमंडल कोरबा-कटघोरा, एसईसीएल कुसमुण्डा क्षेत्रीय महाप्रबंधक श्री आर पी सिंह, एसईसीएल गेवरा महाप्रबंधक श्री एस के मोहंती, एसईसीएल दीपका महाप्रबंधक श्री आर पी शाह, मुख्यालय से विभिन्न विभागाध्यक्षों की भी उपस्थिति रही।

बैठक के आरंभ में सीएमडी एसईसीएल श्री ए पी पण्डा ने उपस्थितों का स्वागत करते हुए कहा कि एसईसीएल परिवार के लिए यह गौरव का विषय है कि राज्य शासन के उच्चाधिकारी हमारे बीच उपस्थित हैं। कम्पनी राष्ट्र की ऊर्जा आपूर्ति की दिशा में निरंतर प्रयासरत है। वित्तीय वर्ष 2021-22 की छमाही में एसईसीएल ने पावर सेक्टर को गत वर्ष की तुलना में लगभग 25 प्रतिशत अधिक कोयला उपलब्ध कराया है जिससे कि औद्योगिक मांग तथा विद्युत आपूर्ति निर्बाध रूप से सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने राज्य शासन द्वारा उनके सतत सहयोग के लिए आभार प्रकट किया।

बैठक में एसईसीएल की मेगा परियोजनाओं दीपका, गेवरा तथा कुसमुण्डा के विस्तार से जुड़े विभिन्न पहलुओं तथा मुद्दों पर चर्चा हुई जिसमें शासन की टीम द्वारा हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया गया। ज्ञात हो कि कोल इण्डिया लिमिटेड के 1 बिलियन टन कोयला उत्पादन के लक्ष्य की दिशा में इन तीनों बड़ी परियोजनाओं का महत्वपूर्ण अंशदान रहेगा। विदित हो कि इस संबंध में मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन द्वारा गत 23 सितंबर को समीक्षा बैठक ली गयी थी तथा आज के बैठक में विभिन्न बिन्दुओं पर प्रगति की भी समीक्षा की गयी।

Spread the word