निर्बाध बिजली आपूर्ति बनाये रखने 66 नग पॉवर ट्रांसफार्मरों की क्षमता में वृद्धि

कृषि पम्प कनेक्षनों को पर्याप्त बिजली उपलब्ध कराने पुख्ता प्रबंध

कोरबा 23 जुलाई। प्रदेश में विगत दिनों विद्युत की अधिकतम मॉग 4905 मेगावॉट तक जा पहुंची, जिसकी सतत् निगरानी एवं सही समय पर कार्यवाही करके निर्बाध विद्युत आपूर्ति करने में सफलता प्राप्त की गई। प्रदेश में बिजली की पर्याप्त उपलब्धता बनी हुई है। कृषि पम्पों के लोड वाले क्षेत्रों में पॉवर कंपनी द्वारा तीन माह के भीतर एक साथ 66 नग पॉवर ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि करके एक नया रिकार्ड कायम किया गया है।

कृषि पम्पों के लोड को संभालने के लिये केवल बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित करना हल नहीं है। विद्युत की बढ़ी हुई मॉग के अनुरूप पॉवर ट्रांसफार्मरों की क्षमता भी उसी के अनुरूप होनी चाहिए। इस वर्ष गर्मी सीजन से ही पॉवर ट्रांसफार्मर की क्षमता लोड के अनुरूप करने के लिए कार्य आरंभ कर दिये गये थे, जिसका सीधा लाभ खरीफ सीजन में धान की फसलों के समय मिला। रबी सीजन में 33/11 केव्ही के 25 उपकेन्द्रों की क्षमता बढ़ाई गई जिसमें 20 अतिरिक्त नये पॉवर ट्रांसफार्मर स्थापित किए गए। इसी तरह खरीफ सीजन में कुल 41 उपकेन्द्रों को क्षमता वृद्धि हेतु चयनित किया गया है जिसमे से कुल 22 पॉवर ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। शेष 12 पॉवर ट्रांसफॉर्मर की क्षमता वृद्धि का कार्य युद्धस्तर पर जारी है जो कि इसी सप्ताह तक पूर्ण होने की संभावना है और शेष 07 कार्य भी अंतिम चरणों में हैं।

उल्लेखनीय है कि इस वर्ष पहले से ही बढ़े हुए लोड के अनुरूप पॉवर ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि का कार्य आरंभ कर दिया गया था जिसका प्रत्यक्ष लाभ खरीफ (धान) की फसलों के समय भी मिला। कृषि पम्प बाहुल्य क्षेत्रों में शामिल दुर्ग, राजनांदगांव, कबीरधाम, बलौदा बाजार-भाटापारा, महासमुंद, कांकेर, गरियाबंद, जांज्रगीर-चांपा, बेमेतरा एवं सूरजपुर जिले के विभिन्न ग्रामों में स्थित उपकेन्द्रों की क्षमता वृद्धि के कार्य पूर्ण किये गये हैं तथा कुछेक उपकेन्द्रों के कार्य पूर्णता की ओर हैं।

क्षमता वृद्धि किये जाने वाले उपकेन्द्र-राजनांदगांव जिले में भैंसातरा एवं अटरिया, बेमेतरा जिले में नवागढ़, आनंद गांव, खिलोरा, कोबिया, परपोड़ी, बोरतरा,सोढ,गोंड़गिरी तथा बलौदा बाजार-भाटापारा जिले में नगेड़ा रायगढ़ जिले में केडार , टीमरलगा कबीर धाम जिले में गोपालभावना, मोहगांव ,बाजार चार भाटा, जोराताल एवं दुर्ग जिले में हिर्री (रसमुड़ा) लिटिया , सिसाभाटा और राजपुर उपकेन्दों में पॉवर ट्रांसफार्मर के कार्य पूर्ण हो चुके हैं।

जहॉ कार्य पूर्णता अंतिम चरणों मे हैं वे हैं कबीरधाम जिले में राजानवा गांव , राजनांदगांव जिले में टप्पा, भैयाटोला उदयपुर, ईटार , बांधाबाजार और छुरिया , दुर्ग जिले अमोरे, खिलौद, पतपोड़ी , गोंड़गिरी और रसमुड़ा में कार्य प्राथमिकता के आधार पर किये जा रहे हैं जिनकी पूर्णता की संभावना इसी सप्ताह है। इसके अतिरिक्त महासमुंद जिले में पोटापारा , खैरखुटा, बल्दीडीह, कुडेकेल एवं सालखण्ड भी प्रगति पर हैं और दुर्ग जिले में सिंधभाठा ,राजपुर भी प्रगति पर हैं एवं अंतिम चरण पर हैं।

Spread the word