पूर्व महापौर जोगेश लाम्बा के निवास पर रंगोत्सव, शामिल हुए समर्थक और नागरिकगण

कोरबा। पुरानी बस्ती रानी रोड स्थित पूर्व महापौर जोगेश लांबा के निवास स्थान पर रंगों का उत्सव और उल्लास देखने को मिला। होली के इस महान पर्व पर यहां एकता और सद्भाव का दृश्य परिलक्षित हो रहा था और परिसर में उपस्थित भाजपा नेता, शुभचिंतक, दोस्तगण सहित आम से लेकर खास व्यक्ति नाचते-गाते नजर आये। यहां स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठाने के साथ लोग एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर, गले मिलकर होली की शुभकामनाएं देते हुए नजर आये। सुबह से दोपहर तक यहां लोगों का हुजूम था और होली का उल्लास देखते ही बन रहा था।

Spread the word