कनकी क्षेत्र में जख्मी हालत में हिरण मिलने की ग्रामीणों ने वन अमले को दी सूचना

कोरबा 15 मार्च। कोरबा-चांपा मार्ग के उरगा क्षेत्र अंतर्गत कनकी सरहियानार नामक एक ग्राम में एक हिरण जख्मी हालत में ग्रामीणों को मिला हैं। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। पशु चिकित्सक द्वारा उक्त घायल हिरण का इलाज किया जा रहा है।
बताया जा रहा है की वन से भटके हिरण को स्वानों द्वारा दौड़ा कर काटा जा रहा था, ग्रामीणों ने स्वानों को भगाया और घायल हिरण को एक घर में सुरक्षित रखने ले आए। जिसके बाद वन अमले को सूचना दी गई है। वन विभाग हिरण के परीक्षण उपरांत कहा हैं की हिरण की हालत स्थिर है और उसकी पूरी देखभाल की जा रही है। वन विभाग का कहना है कि हिरण को सवस्थ होने पर जंगल में छोड़ दिया जाएगा।