चचिया उपार्जन केंद्र में फिर घुसा दंतैल, मची अफरा-तफरी

कोरबा 18 जनवरी। जिले के कुदमुरा तथा करतला वन परिक्षेत्र में हाथियों का आतंक जारी है। जहां कुदमुरा रेंज में 25 हाथी विचरण कर रहे हैं। वहीं आधा दर्जन हाथियों की मौजूदगी करतला के केराकछार जंगल में बनी हुई है।

कुदमुरा परिक्षेत्र में दाखिल होने के बाद विचरण कर रहे 25 हाथियों के दल में से एक दंतैल हाथी बीती रात चचिया में स्थित धान उपार्जन केंद्र पहुंच गया जिससे वहां मौजूद कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई। कर्मचारियों ने किसी तरह छिपकर अपनी जान बचाई और वन विभाग को सूचित किया। जिस पर वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी तत्काल मौके पर पहुंचे और दंतैल को खदेडने की कार्यवाही की। वन अमला द्वारा खदेड़े जाने पर दंतैल ने जंगल का रूख किया और अपने झुंड में शामिल हो गया। इससे पहले दंतैल ने चचिया गांव में एक ग्रामीण के घर को निशाना बनाते हुए आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त कर दिया तथा कुछ अन्य ग्रामीणों के बाड़ी में पहुंचकर उत्पात मचाते हुए वहां लगे सब्जी के पौधों को तहस-नहस भी कर दिया।

वर्तमान में हाथियों का झुंड कुदमुरा वन परिसर के कक्ष क्रमांक पी-1139 में बांस बाड़ी के निकट मौजूद है। जिसकी निगरानीवन विभाग के द्वारा ड्रोन कैमरे के अलावा अन्य साधनों से की जा रही है। उधर कटघोरा वनमंडल के एतमानगर रेंज में भी 49 हाथियों की उपस्थिति से ग्रामीणों को खतरा बना हुआ है। जानकारी के अनुसार हाथियों का दल तीन समूहों में बंटकर मड़ई, सरभोंका सहित तीन स्थानों पर विचरण कर रहे हैं।

Spread the word