ठगी की शिकार महिलाओं के आंदोलन को ठेका कर्मियों ने दिया समर्थन


कोरबा 10 जनवरी। कोरबा जिले में फ्लोरा मैक्स कंपनी के झांसे में आकर कई महिलाएं ठगी का शिकार हुई हैं। ये महिलाएं अब लोन की कर्जमाफी को लेकर 4 दिनों से आईटीआई रामपुर तानसेन चौक के पास आमरण अनशन पर बैठी हैं। अब इनके अनशन को कोयला खदानों के ठेका कर्मियों ने एक दिवसीय कामबंद हड़ताल से समर्थन देने का निर्णय लिया है।

12 जनवरी को ठेका कर्मियों ने बाइक रैली निकालकर अनशन स्थल पर पहुंचेंगे। एसपी व कलेक्ट्रेट कार्यालय में सौंपे ज्ञापन में ठेका कर्मियों ने कहा है कि ठगी के शिकार महिलाओं को एजेंट के माध्यम से अलग-अलग बैंकों से लोन दिलाया गया और लालच देकर फ्लोरा मैक्स कंपनी में इन्वेस्टमेंट कराया गया। जब तक फर्जीवाड़ा सामने आया हजारों महिलाएं अलग-अलग बैंकों से ऋण ले चुके थे। अब बैंक के एजेंट महिलाओं पर दबाव बना रही है। अपने बच्चों को साथ में लेकर पीडित महिलाएं अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठी हैं। पीडित महिलाओं ने कर्जमाफी की मांग की है।

इसके समर्थन में 12 जनवरी को सर्वमंगला चौक से सुबह 11 बजे बाइक रैली निकालेंगे। अनशन स्थल पहुंचने पर आंदोलन को समर्थन देंगे। ज्ञापन में एसईसीएल गेवरा, कुसमुंडा, मानिकपुर, दीपका खदान के ठेका कर्मियों के एक दिवसीय कामबंद हड़ताल पर रहने की सूचना दी है। आमरण अनशन को समर्थन देने एकजुट हुए ठेका कर्मचारी कामबंद हड़ताल को सफल बनाने और ठगी के शिकार पीडित महिलाओं के आमरण अनशन स्थल पर पहुंचकर समर्थन देने ठेका कर्मियों को एकजुट किया जा रहा है। पीडि़त महिलाओं के सम्मान में 12 जनवरी को आंदोलन को समर्थन देने जागरूक कर रहे हैं। 48 घंटे के भीतर अनशन पर बैठी महिलाओं के कर्जमाफी की मांग करी है।

फ्लोरा मैक्स कंपनी में लोन की राशि को निवेश कर ठगी की शिकार महिलाओं पर बैंकों के एजेंट द्वारा राशि पटाने दबाव बनाने का बीएमएस ने भी आरोप लगाया है। इसके विरोध संगठन की ओर से भी 10 जनवरी को रैली निकाली जाएगी। ठगी गईं महिलाओं को गलत ठंग से लोन दिलाने की बात कहते हुए बीएमएस के जिला मंत्री नवरतन बरेठ ने माइक्रो फायनेंस बैंकों के रिकवरी एजेंटों पर कार्रवाई की मांग करी है।

Spread the word