कोरबा सहित छत्तीसगढ़ में विदेशी फटाकों की बिक्री पर लगा है प्रतिबन्ध

कोरबा 5 नवम्बर। पिछले दिनों विदेशी पटाखे रखने और उनके बेचने पर रोक लगाने संबंधी नागपुर स्थित राष्ट्रीय विस्फोटक नियंत्रक मुख्यालय के जारी दिशा निर्देश के बाद छत्तीसगढ़ ने भी राज्य में सख्ती से लागू कर दिया है। अब व्यवसायियों को लाइसेंस लेने के लिए शपथ पत्र देना होगा कि वे विदेश में निर्मित पटाखों की बिक्री नहीं करेंगे और न ही वे ऐसे पटाखों का भंडारण करेंगे। दिशानिर्देश के आधार पर प्रदेश में सभी कलेक्टरों ने कड़ाई से पालन करने का आदेश जारी कर दिया है।

Spread the word