भाजयुमो महामंत्री नरेंद्र देवांगन ने नियमित जनदर्शन में सेवा दी

कोरबा। नर सेवा नारायण सेवा का ध्येय लेकर वार्ड 16 के पार्षद एवं भाजयुमो महामंत्री नरेंद्र देवांगन ने बुधवार को नियमित जनदर्शन में सेवा दी। कोहडिय़ा स्थित निवास कार्यालय में आमजनों से मुलाकात के साथ पार्षद श्री देवांगन ने उनकी समस्याओं को सुना एवं निराकरण के लिए आवश्यक पहल की।

प्रत्येक बुधवार को कोहडिय़ा स्थित वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री तथा नगर विधायक लखन लाल देवांगन के निवास कार्यालय में यह नियमित जनदर्शन आयोजित किया गया। जन-जन के हित के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के ध्येय वाक्य और कैबिनेट मंत्री श्री देवांगन के दिशा-निर्देश के अनुरूप जनता की कठिनाइयों को यथा-संभव दूर करने की मंशा को आगे बढ़ाते हुए पार्षद नरेंद्र देवांगन नियमित जनदर्शन में उपस्थित रहकर सेवा प्रदान की। उन्होंने जनदर्शन में विभिन्न क्षेत्रों से आए नागरिकों की समस्याओं को सुना। पार्षद नरेंद्र देवांगन ने कहा कि विष्णुदेव साय सरकार की प्राथमिकता हर नागरिक तक विकास की सुविधाएं पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार का मुख्य उद्देश्य विकास के कार्यों का लाभ शहर के हर नागरिक तक पहुंचे।

Spread the word