ठण्ड बढने के साथ पिकनिक स्पॉट में बढ़ी लोगों की संख्या, पुलिस की निगरानी जारी
कोरबा 17 नवंबर। ठंड का मौसम आने के साथ कोरबा जिले के विभिन्न पिकनिक स्पॉट लोगों से गुलजार हो रहे हैं। कुछ क्षेत्रों में आए दिन तमाशा होने की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने शक्ति दिखाई है। जबकि इन स्थानों पर हादसे से लोगों को बचाने के लिए चेतावनी देने वाले बोर्ड भी लगाए गए हैं।
कोरबा जिले के सतरेंगा, देवपहरी, केसला ,परसा खोला और झोराघाट मैं हिंदी नो पिकनिक पर आने वाले लोगों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। ठंड के मौसम में लगभग हर दिन भर का नजारा देखने को मिल रहा है जबकि अवकाश के दिन में यह संख्या दोगुनी से भी ज्यादा हो जाती है। इन पिकनिक स्पॉट पर नदी और जलाशय मौजूद है। इसलिए वन भोज के लिए पहुंचने वाला वर्ग अपने आप को जल क्रीड़ा करने से नहीं रोक पाता। कई मौके पर यहां दुर्घटनाएं हो चुकी है और लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है। इसलिए वन विभाग के साथ-साथ पुलिस में इन जगहों पर चेतावनी देने वाले बोर्ड लगा रखे हैं। इसके साथ ही लोगों को सचेत किया गया है कि उसे इलाके में जाने से बिल्कुल बचे जहां पर दुर्घटना संभावित है।
बताया कि पुलिस इन स्थानों पर न केवल निगरानी कर रही है बल्कि आसपास के ग्रामीणों को जिम्मेदारी दी गई है कि वह भी अपने स्तर पर पिकनिक स्पॉट पर आने वाले वर्ग को सचेत करें। याद रहे हाल में ही कटघोरा पुलिस ने जोराघाट पहुंचकर शराब पार्टी करने वालों पर कठोरता दिखाई और सही संदेश देने का काम किया।