निजी निर्माण पर चला निगम का बुलडोजर, कार्यवाही पर पार्षद समेत वार्ड वासियों ने उठाये सवाल
जमीन मालिक, पार्षद और राताखार क्षेत्र के लोगों ने कार्यवाही को बताया षडयंत्र
कोरबा 23 जुलाई। नगर निगम के अमले ने आज सुबह राताखार क्षेत्र में निजी जमीन पर बने सीसी रोड और नाली को तोड़ने की कार्रवाई की। जिम्मेदार अधिकारीयों ने इसे अवैध कब्जा कर किया गया निर्माण बताया और हाईकोर्ट के निर्देश पर कार्यवाही करने की बात कही। वहीं स्थानीय पार्षद और वार्ड वासियों ने इस कार्यवाही का विरोध किया।
मंगलवार को सुबह जेसीबी के साथ निगम का अमला राताखार वार्ड में पहुंचा और हरदीप सिंह राजपाल के द्वारा किए गए निर्माण को तोड़ दिया। निगम की टीम के पहुंचने पर स्थानीय पार्षद रवि चंदेल सहित काफी लोग वहां पहुँचे और इस बारे में जानकारी ली। जमीन के मालिक राजपाल ने बताया कि जमीन उनकी निजी है और अपने उपयोग के लिए यह सब काम कराया है जिसमें किसी को आपत्ति नही होनी चाहिए। दूसरी ओर निगम अमले की ओर से बताया गया कि जमीन का स्वरूप दूसरा है इसलिए निर्माण पर आपत्ति है। हाईकोर्ट के निर्देश पर यह कार्यवाही की गई है। निगम अमले की कार्यवाही के दौरान मौके पर खूब हो-हल्ला हुआ। जमीन मालिक सहित लोगों ने विरोध व्यक्त किया पर कार्यवाही पर ब्रेक नही लगा पाए। इस दौरान आरोप भी लगे कि किसी साजिश के तहत यह सब किया जा रहा है जो आपत्तिजनक है। पीडि़त पक्ष ने मामले को उपरी अदालत में ले जाने की बात कही है। उन्होंने कहा की इस प्रकार निगम की मनमानी नहीं चलने देंगे।