भालू के हमले में दो ग्रामीण हुए घायल
कोरबा 2 अक्टूबर। वन विभाग के कोरबा डिविजन के करतला रेंज के ग्राम नोनदरहा में आज सुबह जंगल में पुटु निकालने गए दो ग्रामीणों पर भालू ने हमला बोल दिया। जिससे वे घायल हो गए। घायल ग्रामीणों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। वन विभाग ने दोनों को उपचार के लिए तत्कालिक सहायता राशि उपलब्ध करा दी है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार यह घटना करतला रेंज के नोनदरहा जंगल के कक्ष क्रमांक पी-1154 में आज सबेरे घटित हुई। बताया गया कि गांव के निवासी पुस्तक राम राठिया पिता गाड़ाराम 48 वर्ष व शिवनारायण पिता कार्तिकराम लांजा उम्र 45 वर्ष अपने साथियों के साथ आज सुबह पुटु निकालने जंगल में गए हुए थे। पुटु निकालते-निकालते पुस्तक राम व शिव नारायण आगे बढ़ गए और पुटु निकालने में मस्त थे। तभी जंगल में पेड़ के नीचे छिपकर बैठे भालू ने हमला बोल दिया। भालू ने पहले पुस्तक राम को निशाना बनाया और उस पर हमला करते हुए उसे लहूलुहान कर दिया। उसके बाएं पैर में काफी चोटें आई है। पुस्तक राम की मदद की गुहार सुनकर जब शिव नारायण भी वहां पहुंचा और भालू के कब्जे से साथी को छुड़ाने का प्रयास किया तो भालू उस पर भी टूट पड़ा और शिव नारायण के हाथ व पैर को बुरी तरह नोंच डाला। घायल होने के बाद भी दोनों हार नहीं माने और भालू का डटकर मुकाबला करते हुए उसे भागने के लिए विवश कर दिया। जब हारकर भालू जंगल की ओर भागा तो दोनों ने साथ में गए अन्य ग्रामीणों को जानकारी दी। जिन्होंने पुलिस वाहन 112 को बुलाकर उपचार के लिए करतला चिकित्सालय भिजवाने के साथ ही वन विभाग को सूचित किया। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग के अधिकारी व कम्रचारी अस्पताल पहुंचे और वहां घायलों की स्थिति जानने के साथ ही वन्य प्राणी के हमले में घायल होने पर दी जाने वाली तत्कालिक सहायता राशि रूपए 500 उपलब्ध कराई। रेंजर जीवनलाल भारती ने बताया कि वन विभाग घायल दोनों ग्रामीणों के संपूर्ण इलाज का खर्चा वहन करेगा।