कैबिनेट मंत्री देवांगन की अध्यक्षता में सम्पूर्णता अभियान का हुआ शुभारंभ

संपूर्णता अभियान के सभी मानकों की प्राप्ति के लिए सभी की सहभागिता आवश्यक : कैबिनेट मंत्री श्री देवांगन

आकांक्षी ब्लाक पोड़ी उपरोड़ा व नगरीय निकाय क्षेत्र कोरबा में स्कूली बच्चों हेतु नाश्ता प्रदान करने की गई घोषणा

मंत्री श्री देवांगन द्वारा सम्पूर्णता अभियान की सफलता हेतु दिलाई गई शपथ

कोरबा 06 जुलाई 2024. छत्तीसगढ़ शासन के वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री श्री लखन लाल देवांगन की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में नीति आयोग के आकांक्षी जिला कार्यक्रम अंतर्गत सम्पूर्णता अभियान का शुभारंभ कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस अवसर पर महापौर नगर निगम श्री राजकिशोर, कलेक्टर श्री अजीत वसंत, वनमण्डलाधिकारी कोरबा श्री अरविंद पीएम, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री संबित मिश्रा, अपर कलेक्टर श्री दिनेश नाग, स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला बाल विकास, कृषि विभाग, विभिन्न विभागों के अधिकारी अन्य जनप्रतिनिधि, स्व सहायता समूह की महिलाएं एवं ग्रामीण उपस्थित थे। कैबिनेट मंत्री श्री देवांगन सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने उपस्थित सभी लोगों को सम्पूर्णता अभियान की सफलता हेतु शपथ दिलाई।

मंत्री श्री देवांगन ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि आकांक्षी जिले हेतु निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप कोरबा जिला विकास तथा प्रगति की राह में आगे बढ़े यह उनकी प्राथमिकता है। सम्पूर्णता अभियान के सभी मानकों को प्राप्त करने में सभी की सहभागिता आवश्यक है। योजनाओं के सफल क्रियान्वयन एवं इसका लाभ जिले के लोगों तक अनिवार्य रूप से पहुँचे, इस हेतु सभी विभाग अपने दायित्वों का जिम्मेदारीपूर्वक निर्वहन करें। जिससे आकांक्षी जिले के तहत सम्पूर्णता अभियान के सभी मानकों में लक्ष्य की प्राप्ति हो सकें। जिला स्तरीय शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री देवांगन ने आगे कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की सोच आने वाले समय के लिए काम करना है। 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य को हासिल कर देश का सभी क्षेत्रों में विकास करना है। उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं के लिए संचालित पूरक पोषण आहार, गर्म भोजन, स्वास्थ्य जांच जैसी योजनाओं से आर्थिक सम्बलता और बेहतर स्वास्थ्य पाया जा सकता है। किसान मृदा परीक्षण की सुविधा के लाभ से बेहतर कृषि कर उत्पादन को बढ़ा सकते है। प्रधानमंत्री की मंशानुरूप प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने भी आकांक्षी जिले में मानकों को पूरा करने हेतु शत प्रतिशत कार्य करने के निर्देश दिए है। मंत्री श्री देवांगन ने कहा कि सड़क, पुल, पुलिया, अधोसंरचना निर्माण विकास के अंग है। इनके साथ ही स्वास्थ्य, शिक्षा, सहित अन्य क्षेत्रों में भी विकास की राह में आगे बढ़ना है। उन्होंने कहा कि जिला खनिज न्यास मद से क्षेत्र का विकास होने के साथ ही रोजगार के अवसर भी पैदा हो रहे हैं। जिले के प्रतिभावान विद्यार्थियों को नीट व जेईई जैसी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोचिंग की व्यवस्था भी कराई गई है। साथ ही पिछड़ी जनजाति परिवार के सदस्यों को उनके निवास क्षेत्र के आसपास ही रोजगार उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने कहा कि हम सभी मिलकर कार्य करेंगे तभी देश आगे बढ़ेगा।

कार्यक्रम में कलेक्टर श्री वसंत ने कहा कि सरकार ने आकांक्षी योजना का जिलों और आकांक्षी ब्लॉकों में संचालन कर तेजी से विकास को सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने आकांक्षी जिले के सभी मानकों के लक्ष्य प्राप्ति हेतु आगामी 3 माह तक सम्बंधित विभाग द्वारा बनाए गए कार्य योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि जिले में मातृत्व स्वास्थ्य एवं शिशु स्वास्थ्य में दी जाने वाली सेवाओं को सर्वाेच्च प्राथमिकता दी जा रही है। शत प्रतिशत संस्थागत प्रसव, सभी गर्भवती माताओं का पंजीयन व उनकी नियमित जांच, उन्हें पोषण आहार प्रदान करना, बच्चों को कुपोषण चक्र से बाहर निकालना, हर गांव में पक्की सड़क ,शुद्ध पेयजल, बिजली, बेहतर शिक्षा, जैसे महत्वपूर्ण संकेतकों पर विभाग द्वारा समुचित कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

आकांक्षी ब्लॉक पोड़ी उपरोड़ा एवं नगरीय निकाय कोरबा में बच्चों को सबेरे प्रदान किया जाएगा नास्ता

शुभारंभ कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री श्री देवांगन द्वारा संपूर्णता अभियान के तहत जिले के आकांक्षी ब्लॉक पोड़ी उपरोड़ा एवं श्रमिक बाहुल्य क्षेत्र नगरीय निकाय कोरबा के स्कूली बच्चों के पोषण स्तर में सुधार हेतु मध्यान्ह भोजन के साथ ही सबेरे नास्ता प्रदान करने की घोषणा की गई। कलेक्टर श्री अजीत वसंत द्वारा खनिज न्यास मद से जिले के आकांक्षी ब्लॉक पोड़ी उपरोड़ा एवं कोरबा नगरीय क्षेत्र में स्कूली बच्चों को सबेरे नास्ता प्रदान करने की स्वीकृति प्रदान की गई।

स्वास्थ्य जांच सहित पौष्टिक आहार स्टाल का किया अवलोकन

कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री श्री देवांगन, महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद सहित अन्य अतिथियों ने कार्यक्रम स्थल पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉल का जायजा लिया साथ ही महिला बाल विकास विभाग द्वारा लगाए गए पौष्टिक आहार स्टॉल का अवलोकन करते हुए स्वादिष्ट छत्तीसगढ़ी व्यंजनों का आनंद लिया।

हस्ताक्षर अभियान में हुए शामिल

कार्यक्रम में मंत्री श्री देवांगन सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा सम्पूर्णता अभियान में हस्ताक्षर कर अभियान को सफल बनाने हेतु आमजनो से आग्रह किया गया।

विभागीय अधिकारी/कर्मचारियों को किया गया सम्मानित, हितग्राहियों को विभागीय योजनाओं से किया गया लाभान्वित

मंत्री श्री देवांगन, महापौर श्री राजकिषोर प्रसाद कलेक्टर सहित अन्य अधिकारियों द्वारा विभिन्न विभागों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को शील्ड देकर पुरस्कृत किया गया। जिसके अंतर्गत मृदा हेल्थ कार्ड अंतर्गत श्रेष्ठ कार्य करने वाले वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री पी.के. द्विवेदी, श्री एलविन बारा, श्रीमती सुजाता मुंगेल, श्री संजू कुमार पाटले एवं धरमलाल भारती को सम्मानित किया गया। इसी प्रकार ग्राम पंचायत औराकछार के किसान जयपाल सिंह, मोहनलाल, बुधवार सिंह को मृदा हेल्थ कार्ड वितरित किया गया। किसान श्री हरिराम देवलापाठ, श्री गणेश राम कंवर लबेद एवं श्री कोमल सिंह कंवर जामबहार को भी सम्मानित किया गया।

श्री भुनेश्वर प्रसाद खैरवार आरएचओ उप स्वास्थ्य केंद्र हरदीबाजार पाली को षत्-प्रतिषत टीकाकरण, शिशु पंजीयन कार्य के लिए पुरस्कृत किया गया। श्रीमती भुवन राठिया आरएचओ उप स्वास्थ्य केंद्र नवापारा करतला को संस्थागत प्रसव एवं मातृ शिशु कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। शत-प्रतिशत गर्भवती माताओं को पोषण आहार से लाभान्वित किए जाने पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता- आनंद बिंझवार, देवेश्वरी देवांगन, पुष्पलता राठौर, परवीन खान, बंटी जायसवाल, कन्या श्रीवास, रचना धिरहे, विजयलक्ष्मी यादव, सुधा पटेल, फिरदा केरकेट्टा को सम्मानित किया गया।

गौरतलब है कि सम्पूर्णता अभियान का उद्देश्य आकांक्षी जिलों के आकांक्षी ब्लॉकों में चुने गए संकेतक में संतृप्ति (शत-प्रतिशत) प्राप्त करना है। जिनमें स्वास्थ्य पोषण कृषि, सामाजिक विकास और शिक्षा जैसे विषयों से संबंधित है। उक्त संकेतकों को आगामी तीन माह तक पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है।

Spread the word