नसीब खराब : गोल्ड समझकर चोरी की गई ज्वेलरी निकली आर्टिफिशियल.. फिर सीसीटीवी फुटेज देखकर पुलिस ने किया गिरफ्तार
आरंग. छत्तीसगढ़ के आरंग में गहना चोरी करने वाले चोर गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 3 चोरों ने मिलकर एक ज्वेलरी शॉप में ताला तोड़कर गहनों की चोरी कर ली थी. हालांकि चोरी किये गए सभी गहने आर्टिफिशियल ज्वेलरी थे, जिसे चोरों ने असली सोना समझ कर चुराया था. आरंग पुलिस ने मामले की जांच में CCTV में उनके गाड़ी नंबर के आधार पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस के अनुसार, प्रार्थी हेमंत सोनी का आरंग के शासकीय बद्रीप्रसाद लोधी कालेज के गेट के सामने हेमंत ज्वेलर्स नाम से ज्वेलरी का दुकान है. बीते 01 जुलाई की रात करीब 02.30 बजे प्रार्थी को घटना की जानकारी मिली. जिसके बाद उसने आरंग पुलिस को सूचना दी. पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु निर्देश दिया, जिस पर एण्टी क्राईम और साईबर क्राइम की संयुक्त टीम ने आरोपी की पतासाजी कर आरोपियों को धर दबोचा.
जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने जानकारी मिलने पर सबसे पहले आरोपी सूर्या अनंसत उर्फ नंकु, पलारी, बलौदा बाजार निवासी को सबूतों के आधार पर पकड़ा. पुलिस की पूछताछ में उसने अपने 2 अन्य साथी रवि कोसले उर्फ वीरू और प्रीतम डहरिया उर्फ पपली के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया. इसके बाद पुलिस ने अन्य दो आरोपियों को भी खोज निकाला और गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही चोरों के कब्जे से लगभग 75,000/- रूपये कीमती चोरी किए गए 20 जोड़ी चांदी की बिछिया, तौल कांटा, बिल बुक और आर्टिफिशियल ज्वेलरी समेत आरोपियों की चोरी में इस्तेमाल की गई CD डीलक्स मोटर सायकल जप्त कर लिया गया.
गिरफ्तार आरोपी
- सूर्या अनंत उर्फ नंकु, पिता रोहित अनंत, उम्र 21 साल, निवासी कैरदा मोड़ लवन, जिला बलौदाबाजार. हाल पता – ग्राम रसौटा पोस्ट व थाना पलारी जिला बलौदा बाजार.
- रवि कोशले उर्फ़ वीरू पिता नूर दास कोशले उम्र 26 साल निवासी ग्राम अकोलीकला पोस्ट, छटेरा थाना आरंग जिला रायपुर. हाल पता – काली नगर पंडरी थाना सिविल लाईन रायपुर.
- प्रीतम डहरिया उर्फ़ पपली पिता खीरचंद डहरिया उम्र 18 साल निवासी ग्राम अमसेना पोस्ट थाना खरोरा रायपुर. हाल पता – सतनामी मोहल्ला जैतखाम के पास मोवा थाना पंडरी रायपुर.