कोरबा में सूदखोरी के खिलाफ पुलिस कार्रवाई
कोरबा 30 जून। सूदखोरी की जाल में फंसकर ब्लैकमेलिंग व प्रताड़ना के शिकार हो रहे लोगों को राहत देने के लिए पुलिस कप्तान सिद्वार्थ तिवारी के मार्गदर्शन में कोरबा पुलिस सूदखोरों के खिलाफ ऑपरेशन प्रहार चलाते हुए ताबड़तोड़ कार्यवाही कर रही है। शहर के मानिकपुर व सीएसईबी पुलिस चौकी में ऐसे दो मामले दर्ज हुए हैं। एक में मुड़ापार निवासी चर्चित सूदखोर इरफान कुरैशी उर्फ मोनू व उसके परिचित सलमान कुरैशी तो दूसरे में अम्बे फर्नीचर पावर हाउस रोड कोरबा के सुधीर अग्रवाल, अरूण आईकीम कोरबा के राकेश तिवारी के साथ ही विशी अग्रवाल एवं विशाल सोनी को आरोपी बनाया गया है।
सीएसईबी पुलिस चौकी में आनन्द तिवारी, उम्र करीब 55 वर्ष आत्मज स्व श्री तुलसी प्रसाद तिवारी निवासी SF/1033 सीएसईबी कालोनी कोरबा जो कि शासकीय प्राथमिक शाला करुमौहा विकासखण्ड कोरबा जिला कोरबा में प्रधानपाठक है उनकी रिपोर्ट दर्ज की गई है। जिसके अनुसार माह मार्च 2020 में उन्हें घरेलु कारणों से रकम की आवश्यकता होने पर परिचित गजानंद राठौर निवासी ढोढ़ीपारा कोरबा के माध्यम से मुझे इरफान कुरैशी उर्फ मोनू के बारे में पता चला कि वह 10 प्रतिशत मासिक ब्याज पर रकम देने का काम करता है। तब दिनांक 25/03/2020 को इरफान कुरैशी उर्फ मोनू से 50.000- / (रूपए पचास हजार) 10 प्रतिशत मासिक व्याज पर प्राप्त किया। उक्त रकम के एवज में बतौर गारंटी इरफान कुरैशी उर्फ मोनू ने 2 कोरा चेक हस्ताक्षर कराकर तथा उक्त बैंक खाते का एटीएम कार्ड को रख लिया। साथ ही नौकरी लगवाने के नाम पर रकम प्राप्त कर रहा हूं कहकर जबरन दबाव बनवाकर शपथ पत्र भी बनवाया है। रुपयों की सख्त आवश्यकता होने के कारण उन्होंने उक्त शपथ पत्र में हस्ताक्षर कर दिया। तद्उपरांत इरफान कुरैशी उर्फ मोनू ने प्रतिमाह 5000/- मासिक ब्याज राशि वसूलता रहा। किस्त अदायगी के दौरान माली हालत खराब हो जाने पर वे 1-2 माह व्याज की राशि नहीं दे सके तब इरफान कुरैशी ने जबरन दबावपूर्वक वर्ष 2021 में अपना या अपने परिचित्त का एक मोबाईल नंबर लिंक करवाया था तथा उस नंबर पर यूपीआई चालू कर लगातार मेरे खाते से ब्याज की रकम वसूलता रहा। बाद में दिनांक 22/08/2023 को उन्हें अपने आख के ईलाज हेतु रकम की आवश्यकता पड़ने पर पुन: इरफान कुरैशी उर्फ मोनू से 50,000- / (रूपए पचास हजार) 10 प्रतिशत मासिक व्याज पर प्राप्त किया हूं। उक्त रकम के एवज में बतौर गारंटी इरफान कुरैशी उर्फ मोनू ने 6 कोरे चेक पर हस्ताक्षर कराकर तथा उनकी पत्नि के बैंक खाते का 3 नग कोरा चेक उनकी पत्नि से हस्ताक्षर कराकर रख लिया। साथ ही नौकरी लगवाने के नाम पर रकम प्राप्त कर रहा हूं कहकर जबरन दबाव बनवाकर शपथ पत्र भी बनवाया है। ब्याज कर रकम जमा करने में असफल होने पर पुनः इरफान कुरैशी उर्फ मोनू ने उनके कार वाहन क्र CG12AK-1281 का विक्रीनामा अपने नाम पर बनवा लिया है। माह मई 2024 से इरफान कुरैशी और उसका रिस्तेदार सलमान कुरैशी मिलकर घर आकर मेरे परिचित गजानंद राठौर के घर बुलवाकर तथा राह चलते आते जाते व्याज सहित मूल राशि 700000/- रुपये की मांग करते आ रहे है तथा नहीं देने गाली गुप्तार कर तुमको घर से उठाकर ले जायेंगे कहकर धमकी देते आ रहे है। आनन्द तिवारी के अनुसार अब वे एवं उनका परिवार काफी आतंकित है तथा डरे हुए है। अभी हाल ही में मुझे समाचार पत्र के माध्यम से उन्हें जानकारी मिली थी कि इरफान कुरैशी उर्फ मोनू को मानिकपुर चौकी पुलिस के द्वारा इसी तरह के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। इस दौरान सलमान कुरैशी उसका सारा व्याज का धंधा देख रहा है। सलमान कुरैशी ब्याज की रकम मांग कर अब भी परेशान कर रहा है। वर्ष 2020 से लेकर अब तक प्रतिमाह 10 प्रतिशत मासिक ब्याज में इरफान कुरैशी उर्फ मोनू को देते आ रहा हूं इस प्रकार अब तक करीब 6-7 लाख रुपये ब्याज के रुप में प्राप्त कर लेने के बावजूद इरफान कुरैशी उर्फ मोनू तथा सलमान कुरैशी के द्वारा मूल व्याज की राशि अदा करने हेतु दबाव बनाया जा रहा है। जिससे वे काफी परेशान हो गए है। वे इरफान कुरैशी उर्फ मोनू तथा सलमान कुरैशी के व्याज के चंगुल से भयमुक्त होकर अपना जीवन बसर करना चाहता है। इसलिए इरफान कुरैशी उर्फ गोनू एवं सलमान कुरैशी के द्वारा अवैध तरीके से व्याज वसूली करने, गाली गलौच देने व धमकी देकर अतिरिक्त रूपयों की मांग कर प्रताड़ित करने की रिपोर्ट दर्ज कर उचित कार्यवाही करने की मांग की।।
मानिकपुर चौकी में प्रवीण कुमार पिता श्री पन्ना लाल विश्वकर्मा उम्र लगभग 36 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 26 संतोषी कुटी मुड़ापार कोरबा चौकी मानिकपुर ने रिपोर्ट लिखाया है कि दिनांक 13. 08.2022 को सुधीर अग्रवाल से 30,000 रूपये ( फोन पे ) व नवम्बर 2022 में राकेश तिवारी के माध्यम से नगदी 20,000 रूपये सहित कुल 50,000 रूपये को सुधीर अग्रवाल से कुल 10 प्रतिशत् मासिक ब्याज के रूप में लिया था। उक्त रकम के एवज में वह दो चेक हस्ताक्षर करवा कर बिना रकम डाले लिया था। सुधीर अग्रवाल, राकेश तिवारी से लिये रकम मूलधन व ब्याज सहित कुल 66,000 रूपये प्राप्त होने के बाद भी वह अत्याधिक रकम प्राप्त करने हेतु भयादोहन करने के नियत से अपने दोस्त विशी अग्रवाल व विशाल सोनी के माध्यम से चेक बाउंस कराकर भयादोहन किया। मामले में धारा- 384 भादवि, 3, 4 कर्जा एक्ट का प्रकरण दर्ज किया गया।