सड़क दुर्घटनाओं के कारणों की हुई समीक्षा.. 15 जिलों को सड़क सुरक्षा के अत्याधुनिक उपकरण किये जायेंगे आबंटित
रायपुर 13 जून. सड़क दुर्घटनाओं के कारणों के समुचित विश्लेषण तथा आवश्यक सुधार कार्यो हेतु इंटीग्रेटेड रोड़ एक्सीडेंट डाटाबेस (iRAD) में सड़क दुर्घटनाओं की शत प्रतिशत प्रविष्टियां अंकित करने तथा हिट एण्ड रन के क्षतिपूर्ति प्रकरणों को निर्धारित समयावधि में दावा प्राधिकरण को प्रेषित कर प्रभावितों को यथाशीघ्र राहत हेतु पहल करने तथा राज्य में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं के नियंत्रण के उपायों के संबंध में श्रीमती नेहा चंपावत भा.पु.से. पुलिस महानिरीक्षक (यातायात) की अध्यक्षता में वर्चुअल समीक्षा बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में ए.आई.जी. टैफिक संजय शर्मा सहित प्रदेश में यातायात के समस्त अति. पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस अधीक्षक, प्रभारी यातायात गण/पर्यवेक्षण अधिकारी सम्मिलित हुए।
बैठक में अवगत कराया गया कि सड़क दुर्घटनाओं में नियंत्रण/प्रभावी प्रवर्तन हेतु 15 जिलों को सड़क सुरक्षा उपकरणों यथा स्पीड राडार गन, एल्कोमीटर, सांउड मीटर, लक्स मीटर, डेशबोर्ड, सर्विलेंस कैमरा सहित सर्वसुविधायुक्त इंटरसेप्टर वाहन सहित अन्य सड़क सुरक्षा उपकरण यथाशीघ्र आबंटित किये जा रहे है. इन उपकरणों के सुगम संचालन हेतु तकनीकी ज्ञान के कर्मचारी नामितकर प्रशिक्षण हेतु भेजे जावे। अतंर्विभागीय लीड एजेंसी द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता हेतु प्रकाशित पॉकेट फोल्डर्स, आबंटित सड़क सुरक्षा उपकरणों/संसाधनों का शीघ्र संग्रहण कर प्रवर्तन को प्रभावी बनाया जावे। भारत सरकार के 03 नवीन कानून भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023, भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023, के प्रावधानों के संबंध में यथाशीघ्र प्रशिक्षण के साथ-साथ नवीन नियमों के अनुसार पुलिस विभाग के विवेचक अधिकारियों को सड़क दुर्घटना स्थल में जाकर ऑनलाईन (लाईव लोकेशन, अक्षांश व देशांश सहित) प्रविष्टियां अंकन सुनिश्चित किया जाना है।
सहायक पुलिस महानिरीक्षक (यातायात) संजय शर्मा द्वारा अवगत कराया गया कि प्रदेश के सभी जिलों में वर्ष 2023 में एवं 2024 (जनवरी से मई तक) घटित सड़क दुर्घटनाओं के आधार पर जिला दंतेवाड़ा, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, जशपुर, सरगुजा, धमतरी, कोण्डागांव, रायगढ़, बेमेतरा, में पुलिस विभाग द्वारा इंटीग्रेटेड रोड़ एक्सीडेंट डाटाबेस (iRAD) में शत प्रतिशत प्रविष्टि सहित 2400 से अधिक प्रविष्टियां की गई है, बैठक में इन जिलों के संबंधितों की सराहना की गई तथा शेष जिलों को लंबित प्रविष्टियां यथाशीघ्र पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया, साथ ही अज्ञात वाहन से दुर्घटना होने पर मृतक के आश्रितों को 2 लाख तथा घायलों को 50 हजार रूपए मुआवजें के प्रावधान का लाभ प्रभावितों को यथासमय मिलने हेतु किये जाने वाले पहल/ शासन के नियमों की जानकारी साझा कर समय-सीमा में हिट एण्ड रन के क्षतिपूर्ति प्रकरणों को प्रतिवेदन(सभी सुसंगत दस्तावेजों के साथ) दावा जांच अधिकारी को राहत प्रकरण प्रेषण सुनिश्चित किया जाय।
गत वर्ष 2023 (जनवरी से मई) की तुलना में वर्ष 2024 (जनवरी से मई) में जिला महासमुंद, गरियाबंद, धमतरी, बेमेतरा, राजनादगांव, जाजगीर चांपा, बस्तर, कोण्डागांव, सुकमा, मोहला-मानपुर-अंतागढ़ चौकी, सारंगढ़-बिलाईगढ़, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिलों में यद्यपि सड़क दुर्घटनाओं में कमी आई है तथापि अन्य जिलों के साथ राज्य में इस वर्ष माह मई तक 6390 सड़क दुर्घटनाओं में 2969 मृत्यु एवं 5538 घायलों के साथ दुर्घटनाओं में 5.46 प्रतिशत एवं मृत्युदर में 5.20 प्रतिशत की वृद्धि चिंताजनक है। बैठक में निर्देशित किया गया कि मालवाहक वाहनों में यात्री परिवहन, ओव्हर स्पीडिंग, सड़को में खड़े वाहनों से होने वाली दुर्घटना सहित, सड़क दुर्घटनाओं में सबसे अधिक मृत्यु दोपहिया वाहन चालको की परिलक्षित हुई है, अस्तु नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों को निरूत्साहित किया जाकर प्रभावी समझाईश के साथ नियमित प्रवर्तन से जीवन रक्षा के प्रयास किये जाय।