भारत केलोकतंत्र पर जब जब कुठाराघात के प्रयास होते हैं, जनता जाग उठती है और ऐसे प्रयासों को स्व- प्रेरणा से विफल कर देती है। छत्तीसगढ़ का चुनाव परिणाम इसका सबसे सुन्दर उदाहरण है। ऐसी जनता का नंदन, वंदन, अभिनंदन……..

जय हो जनता रूप जनार्दन जनता रूप जनार्दन जय हो

जनता इस धरती का बल है जनता नेता का सम्बल है
भूत, भविष्य, वर्तमान की
जनता ही जीवित हल-चल है ऐसी जनता के हाथों में
जीवन का सर्वस्व समर्पण

जय हो जनता रूप जनार्दन जनता रूप जनार्दन जय हो

जनता दुर्गा है, काली है,
करती देश की रखवाली है
दुश्मन को मार भगाती जनता, समृद्धि, अन्न उपजाती जनता
ऐसी जनता के पूजा घर में
कुसुम, विमल उर सबका अर्पण

जय हो जनता रूप जनार्दन जनता रूप जनार्दन जय हो

Spread the word