हाथियों के दल ने रफ्ता में फसल चौपट कर पहुंचा श्यांग
कोरबा 02 दिसम्बर। 26 हाथियो का दल कोरबा वन मंडल अंतर्गत लेमरू रेंज के रफता जंगल में तीन दिनों तक डेरा डालने के बाद एक बार फिर कुदमुरा रेंज पहुंच गया है। हाथियों ने कुदमुरा रेंज का रूख करने से पहले गांव में चार ग्रामीणों की धान की फसल को बुरी तरह चौपट कर दिया । जिसकी सूचना पीडि़त ग्रामीणों द्वारा वन विभाग को दिए जाने पर उसका अमला आज सुबह मौके पर पहुंचकर नुकसानी के आकलन में जुट गया । हाथियो का दल यहां फसल रौंदने के बाद रात्रि 12 बजें के लगभग हलचल किया और जंगल ही जंगल होते हुए कुदमुरा रेंज के श्यांग जंगल के कक्ष क्रमांक 1365 पहुंच गया। वर्तमान में हाथियो का यह दल इसी जंगल में मौजूद है। वहीं 11 हाथियो का दूसरा दल कुदमुरा रेंज के अमलडीहा स्थित धौराबाड़ी पहुंच गया है। इससे पहले दल चिरहूट घूम रहे थे वन विभाग द्वारा हाथियो के दोनों दलो की सतत निगरानी की जा रही है। आस-पास के गांवो में मुनादी कराकर ग्रामीणों को सर्तक करने का काम भी शुरू कर दिया गया है।
जिले के कटघोरा वन मंडल के एतमा नगर रेंज अंतर्गत गुरसिया बांधापारा क्षेत्र के जंगल में बीती रात एक वृद्ध ग्रामीण हाथियो से घिर गया और उसने पूरी रात एक पेड के नीचे दूबक कर अपनी जान बचाई। सुबह होने पर अनहोनी के आशंका से उसके परिजन जब जंगल पहुंचे तो सुरक्षित देखकर उनकी खुशियों का कोई ठिकाना नही रहा। बांधा पारा क्षेत्र के चार ग्रामीण बीती रात 8 बजे के लगभग पास ही स्थित एक गांव में दावत में जा रहे थे। अभी वे जंगल के रास्ते गांव से कुछ दूर आगे बढ़े ही थे। तभी हाथियो से उनका सामना हो गया हाथियो को सामने देख तीन ग्रामीण जो जवान थे। तो भाग निकले लेकिन साथ में मौजूद एक बुर्जुग नहीं भाग सका और वह हाथियो के बीच घिर गया ग्रामीण ने बुद्धिता का परिचय दिया और एक पेड के नीचे दूबक गया हाथी काफी देर तक आसपास मंडराता रहा लेकिन बुर्जुग के दूबकने के कारण देख नही सका और आगे का रूख कर लिया । बुर्जुग पूरी रात पेड के नीचे दुबका रहा सुबह होने पर परिजन उसे ढुढंने जंगल पहुंचे तो वह सुरक्षित मिला परिजनो को डर लग रहा था कि कही हाथियो ने बुर्जुग को मार तो नही डाला है।