हाथियों के झुंड ने मकान को बनाया निशाना

कोरबा 30 नवम्बर। कटघोरा वन मंडल में लगभग 60 हाथियों के झुंड में से 12 हाथी झिनपुरी भदरापारा में मंगलवार की रात को आ धमके। एक मिट्टी के मकान को जगह-जगह से छेद कर अंदर रखे धान और चावल को खा गए। घर पर रखे सामान को बिखेर दिया। ग्रामीणों ने अपने परिवार सहित भाग कर किसी तरह जान बचाई। इस घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया। पूरा गांव रतजगा करने को मजबूर हो गया।

वन परिक्षेत्र केंदई के ग्राम झिनपुरी निवासी राम सिंह मरकाम अपने घर में पांच सदस्यों के साथ सो रहा था रात तीन बजे अचानक हाथियों की आहट सुनाई दी। उसने परिवार के सभी सदस्यों को लेकर सुरक्षित स्थान पर जाना ही उचित समझा। चुपचाप कमरे से निकल कर गांव के ही पास दूसरे रिश्तेदार के घर जाकर सबने पनाह ली। हाथियों ने घर के अंदर रखे धान और चावल को खा लिया। यही नहीं बाकी सामान को भी तोड़फोड़ दिया। सुबह जब राम सिंह घर पहुंचा तो मकान को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त पाया। घटना की सूचना पर वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी लेते हुए किसानों का क्षतिपूर्ति के लिए बयान दर्ज किया।

वन विभाग की माने तो लगभग 60 हाथियों का दल इस इलाके में विचरण कर रहा है जो रात को भोजन की तलाश में आसपास के गांव में प्रवेश कर जाते हैं। गांव वालों से सावधान रहने की अपील की गई है और शाम होते ही घर से निकलने के लिए मना किया गया है। रेंजर अभिषेक दुबे ने बताया कि रामसिंह का मकान गांव के बाहर अकेले में है ऐसे स्थान पर हाथी जल्दी पहुंच जाते हैं ग्रामीणों को सतर्क रहने की जरूरत है।

Spread the word