एप्टीट्यूड टेस्ट में एकलव्य विद्यालय लाफा के विद्यार्थियों ने किया प्रतिभा का प्रदर्शन
कोरबा 27 नवम्बर। एप्टीट्यूड टेस्ट में एकलव्य आदर्श विद्यालय लाफा पाली के पांच छात्र छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। उक्त विद्यार्थियों को इंदिरा प्रियदर्शिनी स्टेडियम कोरबा में सम्मान पत्र व पुरस्कार भास्कर गु्रप प्रीमियम अकादमी द्वारा प्रदान किया गया।
प्रतियोगिता के दौर में बच्चों को प्रतिभागी बनाना व उस पर कार्य करना सराहनीय कदम है। भास्कर गु्रप द्वारा किया गया आयोजन निश्चित ही विद्यार्थियों के भविष्य को संवारने में सोने पे सुहागा होगा। उक्त परीक्षा में विद्यालय के 240 बालक बालिकाओं ने अपना भाग्य आजमाया परंतु सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभागी का चयन हुआ।चयन हुए प्रतिभागियों में प्रशांत सिंह कक्षा 10 वीं, अंजु टेकाम कक्षा 9 वीं,तनुप्रिया 8 वीं , सुमेंद्र कक्षा 8 वीं ,आयुष कुमार कक्षा 7 वी है। विद्यार्थियों के चयन होने पर विद्यालय के प्राचार्य एम पी पटेल ने खुशी जाहिर करते हुए विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी और विद्यालय के उत्तरोत्तर विकास के लिए विभाग प्रमुख सहायक आयुक्त का आभार व्यक्त किया है। साथ ही विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं को विद्यार्थियों के लिए किए जा रहे प्रयास हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया है।