परी और आराध्या ने जीता पुरस्कार
कोरबा 26 नवम्बर। ब्लैडर टाउन कैफेटेरिया पंडित रविशंकर शुक्ला नगर स्थित स्वर्ण कमर्शियल में बाल दिवस के अवसर पर तथा ब्लैडर कैफे के शुभारंभ पर 1 से 14 वर्ष के बच्चों के लिए के लिए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम नृत्य प्रतियोगिता तथा सिंगिंग प्रतियोगिता आयोजन किया गया। जिसमें बहुत सारे बच्चे ने पार्टिसिपेंट किया तथा बच्चों की प्रतिभा को निखारने के लिए यह मंच ब्लैडर स्टोन की संचालिका व समाजसेविका सुधा झा एवं काली कान्त झा के द्वारा आयोजित किया गया।
कार्यक्रम संचालन इवेंट मैनेजर संदीप शर्मा ने किया मुख्य अतिथि श्रीमती अंजू शर्मा (योग केंद्र की संचालिका) कार्यक्रम की संयोजक कालीकांत झा, प्रकाश झा समाज की सांस्कृतिक क्षेत्र में विशेषज्ञ अनुभवी श्रीमती नूतन विश्वकर्मा तथा श्रीमती ज्योति शर्मा के द्वारा माँ सरस्वती देवी के तैल्य चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गयाडांस और गीत प्रतियोगिता मे चार वर्ग को (ए.बी.सी डी) वर्ग में विभाजित की गई थी,जिसमे बच्चों ने अपने प्रतिभा का प्रदर्सन कर अतिथियो एवं जज का दिल जीत लिया विजेताओं को प्रतीक चिन्ह देकर पुरस्कृत किया गया बाकि सभी 30 प्रतिभागियों को सांत्वना पुरुस्कार दिया गया । मंचासीन अतिथियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गयाउक्त अवसर पर ब्लैडर स्टोन की संचालिका द्वारा आभार प्रदर्शन की गई समस्त अतिथि निर्णायक प्रतिभागी पेरेंट्स एवं उनके पेरेंट्स को तथा कार्यक्रम में सहभागिता के लिए उपस्थित नागरिक को कोटि धन्यवाद की गई रीना सिंह मधु सिंह कंचन सिंह रानू नामदेव रिचा सिंह , सीता सोनी राजश्री सिंह राज पांडे राखी पांडे राखी तिवारी कंचन पांडे दीप्ति रठेरिया मीना कुजूर के अलावा भारी संख्या में महिलाएं बच्चे नागरिक उपस्थित हुए।