रेत से भरे ट्रैक्टर छोड़ भागा चालक, हाथी ने धक्का देकर पलटने की कोशिश की

कोरबा 26 नवम्बर। रेत के अवैध परिवहन पर नियंत्रण करने में जिला खनिज विभाग तो नाकाम है। अलबत्ता अब हाथियों को सामने आना पड़ रहा है। कुछ ऐसी ही घटना कटघोरा वन मंडल के ग्राम कोरबी में घटित हुई।

अघोषित घाट से ट्रैक्टर में रेत भर आ रहे माफिया व वाहन चालक को उस समय वाहन छोड़ कर भागना पड़ा जब सामने लोनर हाथी आ गया। हाथी ने वाहन को धक्का देकर अनियंत्रित कर दिया। वाहन चालक दूर से खड़े होकर हाथी के भागने का इंतजार करते रहे। इस दौरान उसकी विडियो भी बना ली। जिसमें हाथी ट्रैक्टर की रेत भरी ट्राली को पीछे से धक्का मार रहा हैं।

Spread the word