हाथियों का दल पहुंचा कोरबी सर्किल, धान फसलों को किया मटियामेंट
कोरबा 22 नवम्बर। वनमंडल कटघोरा के पसान रेंज अंतर्गत पनगंवा व तनेरा क्षेत्र में सक्रिय 58 हाथियों का दल बीती रात आगे का रूख करते हुए केंदई रेंज के कोरबी सर्किल पहुंच गया है। हाथियों के इस दल को आज सुबह सर्किल अंतर्गत खुरूपारा जंगल में विचरण करते हुए देखा गया।
ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना दिए जाने पर वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचकर हाथियों की निगरानी में जुट गया है। आसपास के गांवों में मुनादी कराने के साथ ही ग्रामीणों को सतर्क किया जा रहा है। वहीं कोरबा वनमंडल कुदमुरा रेंज में भी 37 हाथी सिमकेदा व गुरमा गांव के जंगल में विचरण कर रहे हैं। इन हाथियों ने बीती रात एक बार फिर उत्पात मचाते हुए एक दर्जन से अधिक ग्रामीणों के खेतों में लगे धान की फसल को मटियामेट कर दिया है। वन विभाग के अधिकारी आंकलन में जुट गए हैं।