सुनालिया चौक पर 2 घंटे तक लगा जाम
कोरबा 19 नवम्बर। कोरबा अंचल में शनिवार को छठ की तैयारी के लिए बड़ी संख्या में लोग बाजार में निकले। बाहरी क्षेत्रों में रहने वाले भी ट्रेन व बसों से वापस लौटे। इस कारण से शहर के प्रमुख व्यवसायिक क्षेत्र में ट्रांसपोर्ट नगर से मस्जिद तक पावर हाऊस रोड पर सुबह से यातायात का दबाव बढ़ गया।
सुबह करीब 11 बजे पावर हाऊस रोड पर जाम लगा तो सुनालिया चौक पर तैनात बल वहां चला गया, लेकिन इस बीच शहर के रेलवे स्टेशन में एक के बाद एक दो यात्री ट्रेन पहुंच पर वहां से निकले यात्रियों से भरी ऑटो व बाइक सवार लोग का दबाव सुनालिया चौक पर बढ़ गया, जिससे जाम लगना शुरू हो गया। देखते ही देखते चौक के चारों ओर के मार्गों पर वाहन फंस गए। सुनालिया चौक से ट्रांसपोर्ट नगर चौक तक वाहनों की कतार लग गई। चौक पर यातायात पुलिस का सिपाही नहीं होने से जाम की स्थिति जस की तस बनी हुई थी। कुछ लोग अपने स्तर पर जाम खुलवाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन वाहन चालक उनकी बात सुनने को तैयार नहीं थे। इस बीच सुनालिया चौक पर जाम लगे होने की सूचना मिलने पर यातायात पुलिस के एएसआई मनोज राठौर वहां पहुंचे। वे अकेले ही जाम को क्लियर कराने लगे। उन्होंने जाम हटवाने के लिए अकेले जूझते देख जागरूक लोग भी उनकी मदद करने लगे। इस बीच वहां से गुजर रहे सिटी कोतवाली के एएसआई अजय सिंह व सिपाही सिंह भी रूककर जाम हटाने में जुट गए। थोड़ी देर बाद पावर हाऊस रोड से जाम खुलवाकर यातायात पुलिस के 2 सिपाही पहुंचे तो जाम खुलवाने में आसानी हो गई। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद सुनालिया चौक पर जाम से राहत मिली। में सबसे ज्यादा यातायात का दबाव सुनालिया चौक पर है, जहां से एक ओर ट्रांसपोर्ट नगर, घंटाघर-निहारिका सहित अन्य क्षेत्र व दूसरी ओर रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, पुराने शहर समेत राताखार बाइपास की ओर आवाजाही होती है। रेलवे स्टेशन के लिए यात्रियों की आवाजाही के दौरान व संजय नगर रेलवे फाटक के बंद होने के बाद खुलने पर सुनालिया चौक पर यातायात का दबाव बढ़ जाता है। ऐसे में वहां जरूरत ट्रैफिक सिग्नल लगाने की है, लेकिन अब तक ट्रैफिक सिग्नल नहीं लगा है।