राज्य बैडमिंटन स्पर्धा में जिले के नौ खिलाड़ी कर रहे प्रतिनिधित्व
प्रतियोगिता का फाइनल खेल आज
कोरबा 16 नवम्बर। छत्तीसगढ़ स्टेट बैडमिंटन टूर्नामेंट का आगाज हो चुका है। इस प्रतियोगिता में कोरबा जिला बैडमिंटन एसोसिएशन की ओर से भी खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। महिला और पुरुष के अलग.अलग इवेंट में कुल नौ वरिष्ठ खिलाड़ी कोरबा का प्रतिनिधित्व करते हुए मेडल जीतने पुरजोर कोशिशों में जुट गए हैं।
बिलासपुर जिला बैडमिंटन संघ के तत्वावधान व राइस बैडमिंटन अकादमी द्वारा प्रायोजित योनेक्स.सनराइस 22वीं छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय सीनियर बैडमिंटन टूर्नामेंट 2023 का शुभारंभ मंगलवार को राइस बैडमिंटन अकादमीए बिलासपुर में हुआ। यह प्रतियोगिता आज खेली जाएगी। इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से कुल 240 खिलाड़ियों की प्रतिभागिता हैए जिसमें पुरूष वर्ग में 190 व महिला वर्ग में कुल 50 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में मसाला उद्योग के प्रमुख कारोबारी दौलत राम खत्रीए विशिष्ट अतिथि बिंकु भाटियाए सचेंद्र जैनए डा दुष्यंत खत्री राइस बैडमिंटन अकादमी की निदेशक दमयंती खत्री उपस्थित थे। मंच पर बिलासपुर जिला बैडमिंटन संघ का प्रतिनिधित्व कर रहे मनीष उबिरानीए उपाध्यक्ष व प्रताप भट्टाचार्यए सह सचिव उपस्थित थे। 14 को कुल 145 मैच खेले गएए जिसमें पुरुष एकल के 90 व पुरुष युगल के 55 मैच खेले गए। प्रतियोगिता का फाइनल आज खेला जाएगा।
जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव गोपाल शर्मा ने बताया कि पुरुष एकल में कोरबा का प्रतिनिधित्व कर रहे हर्षित ठाकुर, क्षितिज इंगले, सक्षम ठाकुर, अक्ष कुशवाहा, कार्तिकेश शुक्ला, रामायण जायसवाल, इमोन जाजरस, गौतम कुमार साहू भाग ले रहे हैं। महिला एकल में संध्या रानी, पुरुष युगल में कार्तिकेश शुक्ला व रामायण जायसवाल, गौतम कुमार साहू और क्षितिज इंगले की जोड़ी कोरबा जिले का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।