सार्वजनिक जगह पर शराब पीते पाए गए तो देने होंगे 2 हजार रु.


कोरबा 14 नवंबर। शराब एक सामाजिक बुराई है शराब के नशे के गिरफ्त में आकर कई परिवार बर्बाद हो गए है इसके कई उदाहरण आपको मिल जाएंगे शराब की वजह से ही घर पर लड़ाई झगड़े की स्थिति में निर्मित होती है इस समस्या से सबसे अधिक प्रभावित महिलाएं होती है सर्वमंगला ग्राम समिति के द्वारा वार्ड क्रमांक 54 सर्वमंगला नगर में नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है जिसको लेकर पिछले कुछ दिनों से समिति के सदस्य सक्रिय है, दरअसल वार्ड के सार्वजनिक स्थलों पर ग्रुप बनाकर मदिरा सेवन किया जाता है, जो कि गलत बात है, समिति नें इसे गंभीर समस्या माना है.

इस समस्या को लेकर समिति द्वारा बैठक आयोजित की गई. जिसमे सर्व समिति से यह निर्णय लिया गया है, कि सार्वजनिक जैसे स्कूल के निकट, मंदिर के आसपास, अस्पताल तालाब के पास या खुले स्थान पर स्थान पर अगर कोई शराब पीता हुआ पकड़ा गया तो उस पर ?2000 का अर्थ दंड लगाया जाएगा, साथ ही उसके विरुद्ध पुलिस में भी शिकायत की जाएगी. इसके लिए निगरानी समिति भी तैयार की गई है जो ऐसे स्थान पर नजर बनाकर रखेंगे जहां पर खुले में शराब पी जाती है.

Spread the word