🩷🩷पहले चरण के मतदान ने बता दिया,,,किसकी सरकार बनेगी=भूपेश बघेल

हमर छत्तीसगढ़ में लोकतंत्र का पर्व शुरू हो गया है और पहले चरण में बम्पर मतदान भी हो चुका है। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल चुनाव प्रचार की कड़ी में कोटा विधानसभा दौरे पर पँहुचे और कांग्रेस प्रत्याशी अटल श्रीवास्तव के पक्ष में समर्थन की अपील करने के बाद पत्रकारों से चर्चा की।

उन्होंने कहा कि पहले चरण के मतदान ने बता दिया है कि छत्तीसगढ़ में किसकी सरकार बनेगी।आगे भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार के खिलाफ आरोप लगाया और कहा कि 15 साल चली भाजपा सरकार राज्य में आंख फोड़वा व गर्भाशय कांड,दवाइयों में कमीशन जैसे कई तरह के भ्र्ष्टाचार किए, वहीं पहले चरण में 20 सीटों के लिए हुए मतदान में कांग्रेस के 18 से 19 विधानसभी सीटें जीतने की बात भी कही।

🩷🩷दपूमरे ने ईंधन व पर्यावरण संरक्षण की ओर अग्रसर,,,,,

हमर छत्तीसगढ में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के 20 ट्रेनों में एचओबी प्रणाली के तहत हेड ऑन जनरेशन प्रणाली शुरू करने से चालू वित्तीय वर्ष के पहले 07 महीने में ही 25 लाख लीटर डीज़ल ईंधन की बचत की गई है।इससे 17 करोड़ रुपए से अधिक के राजस्व की बचत हुई है।हेड ऑन जनरेशन प्रणाली अपनाने से दपूमरे की 20 ट्रेनें ग्रीन यानी हरित हो गई है।अब ये ट्रेनें मंहगे डीज़ल ईंधन को जलाने की बजाय ओव्हर हेड उपकरण के माध्यम बिजली सप्लाई ली जा रही है।

🩷🩷भारत में ट्रांसजेंडरों के लिए पखांजुर में बना पहला मतदान केंद्र,,,

हमर छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव के दौरान पहले चरण में अंतागढ़ विधानसभा के पखांजुर में भारत का पहला रेनबो मतदान केंद्र बनाया गया,जहां ट्रांसजेंडरों ने अपने मताधिकार का उत्साह के साथ प्रयोग किया।गौरतलब है कि भारत में ट्रांसजेंडरों को स्पेशल महसूस कराने तथा समानता का भाव पैदा कराने रेनबो मतदान केंद्र बनाया गया था।पखांजुर में मतदान केंद्र क्रमांक 49 को रेनबो मतदान केंद्र बनाया गया।इस मतदान केंद्र की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी भी बस्तर फाइटर्स के 08 जवान ट्रांसजेंडरों ने सम्हाली थी,जहां इन 08 बस्तर फाइटर्स ने मतदान कर इतिहास रच दिया।कलेक्टर डॉ प्रियंका शुक्ला के इस पहल की जमकर सभी सराहना कर रहे हैं।यहां ट्रांसजेंडरों के लिए खास इंतजाम किए गए थे।

🩷🩷कोरबा के रामपुर वार्ड के तालाब में मिला उद बिलाव,,,

हमर छत्तीसगढ़ की ऊर्जा नगरी कोरबा में रामपुर वार्ड के तालाब में विलुप्त प्रजाति का उदबिलाव तैरता देख लोग हैरान रह गए।जल्दबाजी में वन विभाग को फोन कर सूचना दी गई।वन विभाग के अधिकारियों ने काफी प्रयासों के बाद उदबिलाव को तालाब से निकालकर उसका रेस्क्यू किया गया।उदबिलाव का परीक्षण डॉक्टर ने किया और उसे स्वस्थ पाया गया।वन अधिकारियों ने उदबिलाव सुरक्षित रहवास में मुक्त किया गया।

🩷🩷आरपीएफ ने सघन जांच में एक करोड़ कैश-सोने-चाँदी किए ज़ब्त,,,,,

हमर छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के मद्दे नज़र चुनाव आयोग ने बिलासपुर रेलवे मंडल की ट्रेनों व पार्सल ऑफिसों की सघन जांच अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं,जिसके सकारात्मक परिणाम मिलने लगे हैं।मिली जानकारी के मुताबिक,इसी कड़ीं में आरपीएफ ने 7 लाख 93 हज़ार रुपए कैश और 24 लाख 95 हज़ार 297 रुपए के सोने-चांदी के जेवरात की ज़ब्ती की है।जांच में आगे आरपीएफ सीईबी ने पार्सल ऑफिस से 13 लाख रुपए की चुनाव सामग्री भी जब्त की है।जांच अभियान में गांजा परिवहन के 20 मामलों में 182 किलो मादक द्रव्य गांजा ,शराब के 15 मामलों में एक लाख 73 हज़ार की शराब और 12 लाख 93 हज़ार कैश तथा 28 लाख 20297 हज़ार रुपए मूल्य के सोने-चांदी के आभूषणों की भी ज़ब्ती बनाई है।इस तरह,कुल मिलाकर 01 करोड़ कैश(नकदी) की ज़ब्ती में आरपीएफ को सफलता मिली है।

🩷🩷हमर छत्तीसगढ़ कॉलम का शतकीय अंक निकला,,,

🩷छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार श्री आसिफ़ इक़बाल ने तत्कालीन राष्ट्रपति महामहिम रामनाथ कोविंद जी के कर कमलों से छत्तीसगढ़ राज्य अलंकरण का चंदूलाल चंद्राकर सम्मान (प्रिंट मीडिया) वर्ष 2017 में ग्रहण किया था। श्री आसिफ़ इक़बाल वर्ष 1971 से निरंतर पत्रकारिता में सक्रिय भागीदारी निभा रहे हैं। दैनिक भारत भास्कर रायपुर के लिए यह हर्ष भरा सुखद अवसर है कि इसके प्रथम पृष्ठ पर “हमर छत्तीसगढ़ कॉलम” निरंतर प्रकाशित हो रहा है। इसी श्रृंखला में यह साप्ताहिक स्तम्भ “न्यूज़ एक्शन” में भी प्रकाशित हो रहा है। वरिष्ठ पत्रकार श्री आसिफ इक़बाल जी को इस सप्ताह “हमर छत्तीसगढ़ की शतकीय” (100 वां) अंक प्रकाशित होने पर बेशुमार बधाइयां एवं शुभकामनाएं:-


संदीप तिवारी “राज”
प्रधान संपादक, भारत भास्कर, रायपुर (छ ग)

गेंदलाल शुक्ल
सम्पादक
न्यूज़ एक्शन, कोरबा (छ ग)

हमर छत्तीसगढ़ @ आसिफ़ इक़बाल, सम्पर्क- 094252 02561

Spread the word