लड़की ने निकाली जयसिंह की हेकड़ी.. कहा- तमीज से बात करो, मैं बदतमीजी करूंगी तो यहाँ से जा नही पाओगे

भाजपा प्रत्याशी लखनलाल के मंच पर ढेलवाडीह की निडर युवती ने बेबाकी से सुनाया वोट मांगने आए कांग्रेस प्रत्याशी का कारनामा

कोरबा। पद और पैसे के अहंकार में डूबकर हमेशा ही भाषा और शिष्टाचार की मर्यादा लांघने वाले कांग्रेस प्रत्याशी जयसिंह अग्रवाल की हेकड़ी ढेलवाडीह की एक आम युवती ने निकाल दी। आम आदमी हो, पत्रकार हो या कलेक्टर-एसपी, कांग्रेस के कोरबा विधानसभा प्रत्याशी जयसिंह अग्रवाल की बदजुबान बोली से तो सभी वाकिफ हैं। एक विधायक और सरकार में मंत्री होने का गुमान इतना, कि चुनावी मौसम में भी उनकी जुबान मजलूमों पर पत्थर बरसाती फिर रही है। पर आखिर बकरे की अम्मा कब तक खैर मनाती। एक लड़की ने बेखौफ होकर न केवल नेताजी का गुमान तोड़ा, बल्कि इस बदतमीजी का करारा जवाब देकर सरेआम जयसिंह की बोलती ही बंद कर दी। बड़ी बेबाकी से उसने कहा- आप मंत्री होकर ऐसी अशोभनीय भाषा में बात कर रहे हैं, तमीज से बात कीजिए। अगर मैं बदतमीजी पर उतर आऊं, तो आप यहां से जा नही पाओगे।

जनता के चुने हुए प्रतिनिधि की सौम्य भाषा के विपरीत हमेशा से ही एक मंत्री होने के अलावा जयसिंह अगर जाने जाते हैं, तो अपनी बदजुबान बोली और दुर्व्यवहार के लिए। उनकी बदतमीजियों के चर्चे कोरबा से लेकर बिलासपुर और रायपुर तक हैं। ऐसा ही एक नया कारनामा गुरुवार को सुनने को मिला, जब भाजपा प्रत्याशी लखनलाल देवांगन जनसंपर्क के लिए ढेलवाडीह पहुंचे। लखनलाल की सभा में आई एक युवती ने मंच पर आकर सरेआम मंत्री जयसिंह का चिट्ठा खोला। उसने बताया कि लखन से पहले कांग्रेस प्रत्याशी जयसिंह अग्रवाल भी वोट मांगने ढेलवाडीह पहुंचे थे। पांच साल से मंत्री पद व सत्ता के नशे में डूबे नेताजी यह भूल गए कि वर्तमान में आचार संहिता लागू है और वर्तमान में वह मंत्री नही जन समर्थन की भिक्षा मांग रहे एक भिक्षुक हैं। जनता के बीच एक याचक की भूमिका निभाने की बजाय जयसिंह जनता को ही रौब दिखाने लगे। लड़की ने तो केवल अपने क्षेत्र की जरूरतों और समस्याओं से रूबरू कराते हुए अपनी बात रखनी चाही थी। इस बीच जयसिंह अग्रवाल बदतमीजी पर उतर आए। उन्होंने यहां तक कह दिया कि सुन बे लड़की, तुझे बात करने की तमीज नहीं है।

इतना सुनते ही युवती ने जवाब देना जरूरी समझा और बोली, आप एक मंत्री जैसे ऊंचे और गरिमामय पद पर होकर इस तरह का अशोभनीय व्यवहार नहीं कर सकते। जरा तमीज से बात कीजिए। अगर मैंने बदतमीजी की, तो यहां आप यहां से जा नही पाओगे। युवती ने बस अपने मोहल्ले में एक मंच का निर्माण कराने और पानी की समस्या को दूर करने की गुजारिश मंत्री अग्रवाल से की थी। भाजपा प्रत्याशी लखनलाल देवांगन के कार्यक्रम में युवती द्वारा बेबाकी से सुनाए गए इस किस्से का विडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें उसके साथ हुए अशोभनीय व्यवहार की कहानी उसकी अपनी जुबानी सुनी जा सकती है। युवती ने लखनलाल देवांगन से भी अपने क्षेत्र की वही जरूरत दोहराते हुए मांग रखी, जिस पर भाजपा प्रत्याशी ने मांगो को पूरा करने का वादा भरी सभा में किया है।

Spread the word