बिजली कंपनी ने की व्यवस्था, तकनीकी बाधा को लेकर रहेंगे अलर्ट
कोरबा 10 नवंबर। औद्योगिक जिले कोरबा के शहरी क्षेत्र में रोशनी का पर्व दीपावली बेहतर ढंग से संपन्न हो और लोगों को किसी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े , इसके लिए छत्तीसगढ़ डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड अग्रिम व्यवस्था कर रही है। कोरबा के तीन जोन के अंतर्गत दीपावली से अगले दिवस तक विभिन्न क्षेत्रों में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है जो पूरे समय अलर्ट रहेंगे।
इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के अधिकारी ने बताया कि पिछले वर्षों की तरह इस बार भी हम उपभोक्ताओं को सर्वोच्च सेवा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं और इसी के अंतर्गत काम करेंगे। बताया गया कि इसके लिए तीन जोन के स्तर पर क्षेत्रवार कर्मचारियों की ड्यूटी अलग-अलग शिफ्ट में लगाई गई है जो बिजली व्यवस्था और तकनीकी बाधा को लेकर अलर्ट रहेंगे। कंपनी के द्वारा सभी कर्मचारियों के मोबाइल नंबर सार्वजनिक किए गए हैं और इसके माध्यम से संबंधित क्षेत्र के लोगों को जानकारी दी गई है। ऐसी स्थिति में कहीं भी बिजली अवरोध की समस्या होने पर लोग सीधे कर्मचारियों को कॉल कर सकेंगे जो अटेंड करने के साथ समस्या का समाधान करने के लिए कोशिश करेंगे। बताया गया की प्राथमिकता के साथ इस काम को किया जाएगा और उपभोक्ताओं को संतुष्टि प्रदान की जाएगी।