कोरबा शहर वासियों सहित ग्रामीण दूषित पानी पीने मजबूर: विशाल
फ्लोराइड की मात्रा अधिक, दूषित जल से सेहत पर पड़ रहा विपरीत प्रभाव
कोरबा : विधानसभा चुनाव के दिन अब बिल्कुल करीब है। राष्ट्रीय पार्टियों के विभिन्न प्रत्याशियों द्वारा सघन जनसंपर्क किया जा रहा है. ऐसे में अब आम जनता भी इस चुनावी रंग में रंग चुकी है.
आम आदमी पार्टी के कोरबा विधानसभा प्रत्याशी इंजीनियर विशाल केलकर भी सघन डोर टू डोर जनसंपर्क कर रहे हैं. जनसंपर्क के दौरान विशाल ने कहा कि कोरबा में शुद्ध पेयजल की समस्या आज आज़ादी के 75 साल बाद भी बरकरार है, लोगों के घरों तक नल कनेक्शन तो पहुंचा लेकिन पानी नही आता, यह सिर्फ शोपीस बनकर रह गया है. ग्राम पंचायत साखों की कई बस्तियां ऐसी हैं जहां के निवासी हर मौसम में आज भी बांगो बांध के डूबान का दूषित पानी पीने मजबूर हैं, इसी तरह जिले में कई ऐसे गांव हैं जहां पीने तक का पानी नसीब नही हो रहा है. कोरबा जिले में जितने भी जनप्रतिनिधि आए उनकी सरकार भी बनी लेकिन आम जनता की समस्या का निदान नही कर सके और ये समस्या आज भी जस की तस बनी हुई है. जिले के गांव में अधिक मात्रा में फ्लोराइड युक्त पानी से लोगों के सेहत पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है, इस पानी को पीने की वजह से लोगों के शरीर का विकास रुक गया. इसके बावजूद किसी की आंखें नही खुली जिसके चलते यह समस्या जस की तस बनी हुई है.
पेयजल की समस्या से निजात पाने के लिए एक निष्पक्ष जनप्रतिनिधि कोरबा विधानसभा के लिए चाहिए। लोगों ने जनसंपर्क के दौरान शुद्ध पेयजल की उपलब्धता को अति आवश्यक होना बताया है.
विशाल के द्वारा लगातार नुक्कड़ सभाएं ली जा रही है, जिसमे आम आदमी पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की जा रही है. लोगों से मिल रहे अभूतपूर्व प्रतिसाद से आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता जीत के लिए आश्वस्त हैं.