देश में आज @ कमल दुबे
*सोमवार, भाद्रपद, शुक्ल पक्ष, तृतीया, वि. सं. २०८० तद्नुसार अठारह सितम्बर सन दो हजार तेईस*
*देश में आज – कमल दुबे*
• पांच दिवसीय विशेष संसद सत्र पुराने भवन में शुरू होगा और 19 सितंबर को नए भवन में स्थानांतरित होगा.
• भारत की G20 अध्यक्षता के तहत G20 फ्रेमवर्क वर्किंग ग्रुप (FWG) की चौथी और अंतिम बैठक रायपुर में शुरू होगी.
• आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी तिरुपति में श्रीनिवास सेतु एलिवेटेड एक्सप्रेसवे कार्यों के अंतिम खंड का उद्घाटन करेंगे.
• हिमाचल प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र शिमला में शुरू होगा.
• सुप्रीम कोर्ट ईडी के समन के खिलाफ झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन की याचिका पर सुनवाई करेगा.
• इलाहाबाद उच्च न्यायालय वाराणसी में जहां ज्ञानवापी मस्जिद है, उस मंदिर के “पुनर्स्थापन” की मांग करने वाले मुकदमे की स्थिरता को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई करेगा, क्योंकि मामले में न तो याचिकाकर्ता और न ही प्रतिवादी उपस्थित हुए।
• तेलंगाना उच्च न्यायालय सरकारी छात्रावासों में खाद्य विषाक्तता की हालिया घटनाओं पर याचिका पर सुनवाई करेगा, जिसके परिणामस्वरूप राज्य के विभिन्न हिस्सों में लगभग 200 लड़कियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
• कावेरी जल प्रबंधन प्राधिकरण (सीडब्ल्यूएमए) चेन्नई में एक आपातकालीन बैठक बुलाएगा; कर्नाटक सरकार ने पानी छोड़ने से इनकार कर दिया है.
• महाराष्ट्र का पर्यटन विभाग मुंबई, पुणे, रत्नागिरी और पालघर में अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय गणेश महोत्सव आयोजित करेगा.
• अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) और विश्व बैंक वाशिंगटन में बैठकों की मेजबानी करने की देश की क्षमता की “गहन समीक्षा” पूरी करने के बाद यह तय करेंगे कि भूकंप प्रभावित मोरक्को में 9-15 अक्टूबर की वार्षिक बैठकों को आगे बढ़ाया जाए या नहीं।
देश में आज @ कमल दुबे, सम्पर्क- 094252 20729