कारोबारी युवक का शव डबरीनुमा जगह पर मिला, पिता ने जताया हत्या का संदेह
कोरबा 29 अगस्त। नगर निगम कोरबा के वार्ड क्रमांक 3 राताखार में निवासरत एक कारोबारी का शव डबरीनुमा जगह पर मिला है। वह कुछ दिनों से कनकी मेें सावन मेले के अंतर्गत दुकानदारी कर रहा था। इस मामले को पुलिस अलग दृष्टि से देख रही है जबकि मृतक के पिता ने संदेह जताया है कि उसकी हत्या हो सकती है। मामले में तथ्यों के आधार पर जांच की जा रही है।
जानकारी के अनुसार जिले के करतला विकासखंड और उरगा थाना क्षेत्र के अंतर्गत कनकी गांव में यह घटना हुई। यहां पर एक तालाब के पास चंद्रकुमार बंजारे 30 वर्ष का शव मिला है। वह कपड़ा व्यवसाय से जुड़ा हुआ है। सावन महीने में कनकेश्वरधाम में लगने वाले जनपद स्तरीय मेले में चंद्रकुमार दुकानदारी कर रहा था। मेला समाप्त होने से पहले ही परिजनों को दुखद खबर पहुंची कि उसकी मौत हो गई है। मिलीजुली आबादी वाले इस गांव में निस्तारी के लिए अलग-अलग साधन हैं। इन्हीं में शामिल एक स्थान पर बंजारे का शव कुछ लोगों ने देखा और उरगा पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच मुआयना किया और कुछ लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला। पंचनामा के साथ मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज की मच्र्यूरी भेज दिया गया है। जिस जगह पर घटना हुई उसे लेकर अलग-अलग कयास लगाए जा रहे हैं और अपनी राय व्यक्त की जा रही है। इस बीच मृतक के पिता ने संदेह जताया है कि यह मामला सामान्य घटना के बजाय हत्या का हो सकता है, इसलिए पुलिस को इस एंगल से जांच करना चाहिए।