हाथियों के दल ने चोटिया में फसलों को पहुंचाया नुकसान

कोरबा 29 अगस्त। वनमंडल कटघोरा में हाथी समस्या खत्म होने का नाम ही नही ले रहा है। यहां एतमा नगर, जटगा, पसान व केंदई रेंज में बढ़ी संख्या में हाथी मौजूद है। एतमा नगर में मौजूद 30 हाथियो का दल बीती रात आगे बढकऱ केंदई रेंज के चोटिया .परला पहुंच गए हाथियो ने यहां पहुंचते ही उत्पात मचाना शुरू कर दिया है। हाथियो का दल किसानों के खेतो में आधी रात को पहुंचा वहां लगे धान के फसल को रौंद कर पुरी तरह तहस-नहस कर दिया । हाथियो के उत्पात से 4 किसान प्रभावित हुए है। जिनकी फसल चौपट हो गई है हाथियो के दल के चोटिया-परला क्षेत्र में पहुंचने तथा फसल को नुकसान पहुंचाए जाने की सूचना मिलने पर वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचकर नुकसानी का आकलन शुरू कर दिया है।

रेंजर अभिषेक दुबे ने बताया कि हाथियो के आने की सूचना मिलते ही वन अमला सर्तक हो गया है। चोटिया व आस-पास के गांवो में मुनादी कराकर ग्रामीणों को सर्तक किया जा रहा है। विभाग द्वारा हाथियो की लगातार निगरानी की जा रही है। उधर जटगा रेंज में चार तथा पसान रेंज में 7 हाथी सक्रिय है। इन हाथियो ने कोई बड़ा नुकसान नही पहुंचाया है। डिवजन के चार रेंजो में हाथियो के बड़ी संख्या में विचरण करने से खतरा बड़ गया है। ग्रामीण दहशत में है उन्हे इस बात का भय सता रहा है कि हाथी कही उनके गांव में न घूस जाए और जानमाल को नुकसान पहुंचा दे।

Spread the word