आकृति महिला मंडल ने मनाया हरियाली तीज उत्सव
सीएसपीजीसीएल स्टार नाइट थीम पर मनाई गई हरियाली तीज
कोरबा-जांजगीर 21 अगस्त। अटल बिहारी वाजपेयी ताप विद्युत गृह (एबीवीटीपीएस) मड़वा के आवासीय कॉलोनी की आकृति महिला मंडल (सीनियर क्लब) द्वारा ‘सीएसपीजीसीएल स्टार नाइट की थीम पर हरियाली तीज उत्सव मनाया गया। हरियाली क्वीन का खिताब अनामिका मिश्रा ने जीता। जबकि फस्र्ट रनरअप संध्या जैन एवं सेकंड रनरअप दीपा शाह रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता आकृति महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती निवेदिता बंजारा ने की। मुख्य अतिथि के रूप में अलका शर्मा, सविता सचदेवा, निहारिका शर्मा, शशि कोसरिया और विशिष्ट अतिथि के रूप में नीलिमा रात्रे एवं अलका बंछोर शामिल हुईं।
कार्यक्रम की शुरुआत छत्तीसगढ़ महतारी को नमन करते हुए उनके समक्ष दीपक जलाकर की गई। इसके बाद महिला मंडल द्वारा विविध प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। इसमें छत्तीसगढ़ के लोकनृत्य पंथी, सुआ, करमा, शैला और झिरीलिट्टी नृत्य की प्रस्तुति काफी आकर्षक रही। कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों ने हरियाली तीज उत्सव की सराहना की। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आकृति महिला मंडल की उपाध्यक्षअर्निका लकरा, लता कोसरे, नीना तिवारी, रूबी श्रीवास्तव और अनिता द्विवेदी एवं महिला मंडल की सदस्याएं जुटीं रहीं।कार्यक्रम में सचिव प्रीति बंजारे, सहसचिव शैला जॉर्ज, प्रेमलता जायसवाल, वित्त सचिव सुषमा तारेंद्र, खेल सचिव अर्चना लकरा, गोल्डी नेताम, सांस्कृतिक सचिव नीतू देवदत्त और रीना सिंह धुरंधर का सराहनीय योगदान रहा।