एनएसएस छात्राओं के लिए किया गया अभिमुखीकरण कार्यक्रम
कोरबा 20 अगस्त। शासकीय मिनीमाता कन्या महाविद्यालय, कोरबा के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा एनएसएस में नवीन पंजीकृत छात्राओं के लिए अभिमुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर महाविद्यालय के प्राचार्य एवं एनएसएस के संरक्षक डॉ राजेन्द्र सिंह, विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ तारा शर्मा, विभागाध्यक्ष हिन्दी श्रीमती संध्या पाण्डेय, सहा प्राध्यापक राजनीतिशास्त्र श्रीमती वर्षा सिंह तंवर, श्रीमती अनिमा तिर्की क्रीड़ा अधिकारी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
महाविद्यालय की एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ.डेज़ी कुजूर ने नवीन पंजीकृत एनएसएस के स्वयं सेवकों का अभिनंदन करते हुए एनएसएस के महत्त्व लक्ष्य उद्देश्य गतिविधि, शिविर आदि के संबंध में जानकारी दी। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजेन्द्र सिंह ने स्वयं सेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि अपने बारे में सोचने से ज्यादा अच्छा है कि हम दूसरों के बारे में सोचे और उनके लिए काम करें। समाज को आप जैसे सक्रिय स्वयं सेवकों की आवश्यकता है, जो अपनी सेवाओं से राष्ट्र को विकास की ओर अग्रसर कर सकते हैं और आपकी ही क्षमता से एक अच्छे समाज का निर्माण कर सकते है। वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ तारा शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना भारत सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है, जिससे छात्रायें अपने व्यक्तित्व को समाज सेवा के माध्यम से विकसित कर सकती हैं। श्रीमती संध्या पाण्डेय ने एनएसएस के लक्ष्य मैं नहीं आप की व्याख्या करते हुए छात्राओं को परहित का संदेश दिया। श्रीमती वर्षा सिंह तंवर एवं श्रीमती अनिमा तिर्की ने छात्राओं को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य ने पंचप्रण की शपथ स्वयं सेवकों को दिलायी। कार्यक्रम का सफल संचालन कु देवंतिका साहू के द्वारा किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ स्वयं सेवक कु आरती साहू, अमरावती, शबाना, प्रियंका साहू, नीतू चौहान एवं साक्षी पाण्डेय, काजल, गीतानिया महंत, दुर्गा आदि सक्रिय रूप से भाग लिये।