कोरोना को लेकर कल मुख्यमंत्री की हाई लेवल मिटींग.. इन मुद्दों पर होगी चर्चा

रायपुर : कोविड 19 कोरोना को लेकर एक बड़ी बैठक कल होने जा रही है । मुख्यमंत्री कल इस बैठक में कोरोना की समीक्षा करेंगे ।छत्तीसगढ़ में कोरोना की बढ़ती बेकाबू रफ्तार के मद्देनजर होने वाली ये बैठक काफी अहम है ।बैठक में प्रदेश में कोरोना संक्रमण से बचाव और उपचार की समीक्षा करेंगे ।

श्री बघेल अपने निवास कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी कमिश्नर, कलेक्टर ,आई जी ,जिला पंचायत के सीइओ ,नगर निगम के आयुक्त और मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में जिलेवार अस्पतालों ,कोविड सेंटर और आइसोलेशन केंद्रों में उपलब्ध और ओकियूपाइड बिस्तरों की संख्या ,  सभी मरीजो की संख्या ,जिलेवार प्रतिदिन औसत टेस्ट क्षमता ,जांच रिपोर्ट में लगने वाले समय , रैपिड टेस्ट और आर टी पी सी आर टेस्ट की संख्या ,पिछले सात दिनों का दैनिक विवरण , दोनो प्रकारों के टेस्टो के परिणाम ,आक्सीमीटर की उपलब्धता ,आवश्यक दवाओं की उपलब्धता, आईसीयु और वेंटिलेटर की उपलब्धता ,कंट्रोल रूम और हेल्प लाइन की समीक्षा करेंगे ।

Spread the word