अवैध शराब बनाने वालों पर बरती जाएगी सख्ती: एसपी
कोरबा 06 अगस्त। कोरबा शहर के पास सीतामणी इमलीडुग्गू में सेप्टिक टैंक में हाथ महुए की अवैध रूप से कच्ची शराब बनाए जाने के दौरान घटित हुए हादसे के बाद पुलिस प्रशासन ने कड़ा रूख अपनाते हुए समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों के अलावा बीट प्रभारियों को हिदायत दिया है कि उनके क्षेत्र में इस तरह की आगे आने वाले दिनों में घटनाएं हर हाल में घटित नहीं होनी चाहिए। इसके लिए वे अपने-अपने क्षेत्र में सजग रहें।
जिला पुलिस अधीक्षक उदय किरण ने अपने मातहतों को इस संबंध में सख्त निर्देश जारी किया है। क्योंकि आने वाले दिनों में विधानसभा के आम चुनाव की प्रक्रिया शुरू होनी है। ऐसे में इस तरह से अवैध शराब बनाए जाने तथा इस तररह के हादसे घटित होने पर उसका प्रशासन विशेषकर पुलिस की कार्रवाई पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है। इसलिए ऐसी स्थिति निर्मित न होने दी जाए जो पुलिस की कार्यप्रणाली पर प्रश्रचिन्ह पैदा कर सके। जिला पुलिस अधीक्षक ने संबंधित थाना चौकी प्रभारियों एवं बीट प्रभारियों को सख्त आदेश देते हुए उन्हें चेतावनी भी दिया है कि जिनके क्षेत्र में ऐसी घटनाएं घटित होगी वे विभागीय कार्रवाई का सामना करने के लिए तैयार रहें। एसपी के द्वारा जारी किये गए उक्त आदेश मातहत पुलिस अधिकारी सक्रिय होकर अवैध शराब बनाने वालों के ठिकानों को ध्वस्त करने के लिए मुखबिरों का जाल फैलाना शुरू कर दिया है।