शिव महापुराण कथा सुनने लोगों की उमड रही भीड़
कोरबा 06 अगस्त। यदि शिव के बारे में जानना चाहते है तो द्वादश ज्योर्तिलिंगों के तीर्थ स्थल में जाकर देखे एवं जाने वही श्री कृष्ण जी के बारे में उनकी महिमा को जानना है तो श्री वृंदावन मथुरा जाये आज भी वहाँ प्रतिदिन उनकी महिमा देखने को मिलती है वृंदावन वन में आज भी प्रतिदिन रासलीला भगवान श्री कृष्ण गोपियों के साथ करते है वही सभी जगह भगवान की भागवत कथा के साथ सावन महीने में श्री शिव महापुराण कथा सुनने को मिल रहा है।
उक्त उदगार ग्राम बीरतराई मडवारानी में कौशिक परिवार द्वारा आयोजित श्री शिव महापुराण कथा यज्ञ महामृत्युंजय जाप एवं रूद्राभिषेक चल रहे व्यास पीठ से पंडित श्री श्याम दुबे जी बांकी मोंगरा कोरबा द्वारा कथा सुनाते हुए सातवें दिवस पर कहा उन्होंने श्रोताओं शिव की महिमा को सुनाते हुए कहा कि शिव में सभी रुप है शिव जी तिलक लगाते है तो रुद्र रुप चन्द्रमा धारण किये तो शीतल रुप हो जाते वे भभूत धारण करते है लोग कई कामना करते है कई मनुष्य मृत्यु की अंतिम कामना भगवान शिव की नगरी काशी की करता है भगवान विष्णु शिव जी को अपना भगवान मानते है भगवान चार माह विश्राम करते है तो शिव को संसार का पार भार सौपते है जो चार माह पुरे परिवार गण एवं लक्ष्मी जी मिल कर संभाले उन्होंने श्री शिव जी की अनेकों महिमाओ का वर्णन सविस्तार से सुनाये इसके पूर्व पार्वती जन्म काम दहन काली वर्णन नारद मोह शिव विवाह त्रिपुर दहन सती जन्म गणेश जन्म शंख चूर्ण उद्धार पूजा विधि एवं सृष्टि वर्णन आदि कथा विस्तार से सुनाई गई वही सुबह शाम की आरती एवं कथा सुनने बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति हो रही है।