BREAKING : कोरबा तहसीलदार मिले कोरोना पॉजीटिव
कोरबा तहसीलदार की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आई है। अपने कर्तव्य पर उपस्थित हो रहे तहसीलदार को पिछले दो दिनों से कुछ ठीक महसूस नहीं हो रहा था और दफ्तर नहीं आए थे। आज उन्होंने अपना कोरोना जांच कराया जिसमें रैपिड टेस्ट में रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। तहसीलदार के अलावा उनकी धर्मपत्नी, दो बच्चे भी पॉजीटिव आए है। इन सभी को स्याहीमुड़ी स्थित सीपेट के कोविड हास्पिटल में भर्ती कराया गया है। तहसीलदार को कोरोना होने के बाद तहसील दफ्तर को कन्टेनमेंट जोन बनाने की तैयारी की जा रही है। इस संबंध में कोरबा एसडीएम सुनील कुमार नायक ने बताया कि इस हेतु कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल को प्रस्ताव दिया गया है। इसके अलावा जो लोग भी कामकाज के सिलसिले में तहसीलदार के सीधे संपर्क में आए हैं, उन्हें ट्रैस किया जाकर सभी का कोरोना जांच कराया जाएगा। पूरे तहसील कार्यालय को सेनेटाइज कराया जा रहा है। तहसील कार्यालय को कन्टेनमेंट जोन घोषित करने के साथ ही आम जनता के लिए दरवाजे बंद रहेंगे। जरूरी कामकाज के लिए सीमित कर्मचारी पूरी सावधानी व सुरक्षा के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे।